Uncategorized

सत्ता में रहने वाले लोग सत्ता के विचारों के साथ हो सकते हैं लेकिन विकास के विचारों के साथ खड़ा नहीं हो सकते – सुदेश महतो

शहीद परिवार के वंशजो का अपमान झारखण्ड सरकार में दुर्भाग्यपूर्ण - सहिस

सत्ता में रहने वाले लोग सत्ता के विचारों के साथ हो सकते हैं लेकिन विकास के विचारों के साथ खड़ा नहीं हो सकते – सुदेश महतो

शहीद परिवार के वंशजो का अपमान झारखण्ड सरकार में दुर्भाग्यपूर्ण – सहिस

मुसाबानी प्रखंड प्रमुख एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता रामदेव हेमब्रम ने लिया आजसू पार्टी की सदस्य्ता

घाटशिला- आज आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें झामुमो और कांग्रेस छोड़ सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से रामदेव हेमब्रम, सहबा हेमब्रम, बैजूनाथ सिंह, विकास साहू, कंचन हेमब्रम, चीकू राम पातर हरि मुर्मू, निहिर भगत कौशिक भगत, सुशील भगत, मोहन भगत वही कांग्रेस नेता अमित पातर के साथ सुनील पातार, टिंकू नायक, विक्की पातार, सागर पातर, सुभम जी संजीव, सूरज, ममता, राजीव केडी, महेंद्रजीत, अमित, कुसुम अनिल कर्मकांर, नितेन भगत झामुमो नेता रफीक के नेतृत्व में मकबूल, राजा, इजाज़, अकबर, इजराइल, साजन, तौसिक, विनय भगत, समीर काकी, रतन भगत, दोती भगत, समीर भगत, निर्मल भगत, समेत सैकड़ो लोग पार्टी की सदस्य्ता लिए सभी क़ो पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो जी ने पार्टी का पट्टा और माला पहना कर पार्टी मे विधिवत शामिल कराये और पार्टी के नीति और सिद्धांत की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम का संचालन सुखलाल हेमब्रम ने किया जबकि स्वागत भाषण पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया

उक्त अवसर पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने बताया की घाटशीला ने आजसू पार्टी क़ो नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान किया हैं और मेरे भी आंदोलन की शुरआत घाटशिला के पावन धरती से हुई हैं इस भूमि पर मेरे कार्यकाल में एक भवन निर्माण किया बिभूति बाबू के याद में आज उसका सुधी लेने वाला कोई नहीं हैं

चुनाव के बाद आज गांव में सभी सगा अपने क़ो क्यू ठगा महसुस कर रहे हैं सरकार आती हैं तो लोगों क़ो नौकरी देने का वादा करती हैं और बीते पांच वर्षो में पांच लाख नौकरी देने के बजाय पांच हजार भी नहीं दे पाए सरकार चुनावी दौर में आई तो नया शिगुफा फैलाई और मईया सम्मान योजना के नाम पर फिर सत्ता में आ गई लेकिन ज़ब बांटने का समय आया तो इसमें त्रुटि दिखाई पड़ने लगी सरकार सभी महिलाओं क़ो मइया सम्मान के नाम पर पैसा देने की बात कही लेकिन सरकार में आने के बाद वायदे से विमुख हो गई और लगभग साढे़ छ लाख महिलाओं क़ो छांटने का कार्य कर रही हैं, सत्ता में रहने वाले लोग सत्ता के विचार के साथ खड़ा हो सकती हैं लेकिन विकास के विचारों के साथ खड़ा नहीं ही सकता है इसलिए आइये पुनः आजसू पार्टी के साथ कदमताल मिलाकर इस क्षेत्र से बेहतर भविष्य की कल्पना कर आगे बढ़े और पुनः इस क्षेत्र का नेतृत्व आजसू के हाथों में लेकर सेवा करने का कार्य करें

पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की दुर्भाग्य है की जिस दल ने इस राज्य के स्वभिमान की बात करता है इस राज्य के अस्मिता, सभ्यता की बात करती हैं वह सत्ता मे हैं और सत्ता में आते ही शहीद के वंशजों पर लाठी चार्ज करना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है यहां के शिक्षा मंत्री के बगल में किताब का घोटाला हो रहा हैं मंत्री जांच के नाम पर लीपा पोती कर रहे हैं इसलिए ऐसे भ्र्स्ट नेताओं क़ो सत्ता से उतारने का कार्य करेंगे और उसका बिगुल इस घाटशिला की धरती से फुंका जा रहा हैं और इस धरती से उलगुलान होगा
सिंधु कान्हू के जिन वंशजों क़ो लाठी और गोली चलवाने का कार्य झामुमो की सरकार ने किया जिन शहीद के परिवार क़ो माली का नौकरी दिलाने का कार्य करती हैं तो चपरासी बनाने का कार्य करती है लेकिन आजसू पार्टी ने वैसे ही शहीद परिवार क़ो
वही वंशजों में से एक परिवार कें सदस्य मंगल मुर्मू क़ो पढ़ा लिखा कर आजसू पार्टी ने और उसके सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने इंजिनियर बनाया और उसे काबिल बनाया की शहीद के घर में शिक्षित लोग होंगे तो सवराज से जुड़ेंगे लेकिन झामुमो उसी शहीद के परिवार क़ो माली का नौकरी दिलाने का कार्य करती हैं तो चपरासी बनाने का कार्य करती हैं लेकिन आजसू पार्टी ने वैसे ही शहीद परिवार के वंशजों मंगल मुर्मू जो शहीद सिंधु कान्हू परिवार से हैं क़ो इंजिनीयार बना उच्च पद पर बैठाने का कार्य सुदेश कुमार महतो ने किया जिन्हे लगता हैं

अन्य वक्तओं में मुख्य रूप से सागेन हांसदा, प्रवीण प्रभाकर, हरेलाल महतो,स्वप्न कुमार सिंहदेव, डोमन टुडू, लक्ष्मी मुंडा, राजू कर्मकार, रवि शंकर मौर्या, सत्यनरायण महतो

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रुप से राजू कर्मकांर, वन विहाती महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह,संतोष सिँह, मंगल टुडू, श्रवण सिंह सरदार, ललित सिँह, सुधित सिँह, हैरी अन्थोनी इत्यादि मौजद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!