सरयू राय ने तारापुर में कराया रुद्राभिषेक तारापुर के विधायक ने किया सम्मानित
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को मुंगेर के तारापुर में रुद्राभिषेक कराया और मानव मात्र की कल्याण की कामना की। वह रविवार को ही तारापुर पहुंच गये थे। उन्होंने वहां बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर की तरफ से आयोजित शिविर में कांवड़ियों की सेवा की सरयू राय ने सोमवार को भी शिविर में कांवड़ियों की सेवा की। उन्हें पानी पिलाया, भोजन कराया। कांवड़ियों को उन्होंने हौसला दिया। उनके साथ कुछ दूर तक चले भी

सरयू राय ने तारापुर में कराया रुद्राभिषेक तारापुर के विधायक ने किया सम्मानित
जमशेदपुर- ्ज््ज जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को मुंगेर के तारापुर में रुद्राभिषेक कराया और मानव मात्र की कल्याण की कामना की। वह रविवार को ही तारापुर पहुंच गये थे। उन्होंने वहां बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर की तरफ से आयोजित शिविर में कांवड़ियों की सेवा की
सरयू राय ने सोमवार को भी शिविर में कांवड़ियों की सेवा की। उन्हें पानी पिलाया, भोजन कराया। कांवड़ियों को उन्होंने हौसला दिया। उनके साथ कुछ दूर तक चले भी
सरयू राय से मिलने तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने श्री राय का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। सरयू राय के बेगूसराय से पधारे मित्र विनोद हिसारिया भी उनके साथ लोगों को भोजन कराने में जुटे रहे।
सोमवार की सुबह रुद्राभिषेक करने के बाद विधायक सरयू राय, 108 कृष्ण काली भगवती हरवंशपुर तेलडीहा राजेश्वरी राजेंद्र सिंहद्वार परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ बोल बम सेवा ट्रस्ट से जुड़े लोग भी थे।