Uncategorized

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रेलवे रोड बड़ा‌ गम्हरिया (खाता स. 561/2 ओल्ड नया खाता संख्या 1107 पो- 2546 ओल्ड नया 3165 की जमीन पर अवैध रूप से पलटु दास आदि के द्वारा दावेदारी पेश कर परेशान करने के संबंध में सरायकेला खरसावां उपायुक्त को आवेदन दिया गया

पत्र में आवेदन कर्ता ने उपायुक्त से जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है और न्याय देने की गुहार लगायी है पत्र के साथ रजिस्ट्री डीड म्यूटेशन पेपर एवं लगान रसीद भी संलग्न कर दिया गया है पत्र की प्रतिलिपि दीपक विरुआ भू-राजस्व मंत्री झारखंड सरकार पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां,अनुमण्डल पदाधिकारी सरायकेला भूमि सुधार उप समाहर्ता सरायकेला थाना प्रभारी आदित्यपुर और अंचल अधिकारी गम्हरिया को भी दिया गया है

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रेलवे रोड बड़ा‌ गम्हरिया (खाता स. 561/2 ओल्ड नया खाता संख्या 1107 पो- 2546 ओल्ड नया 3165 की जमीन पर अवैध रूप से पलटु दास आदि के द्वारा दावेदारी पेश कर परेशान करने के संबंध में सरायकेला खरसावां उपायुक्त को आवेदन दिया गया है
आवेदक अरविन्द कुमार तिवारी ने पत्र में उल्लेख किया है कि पिता केदार नाथ तिवारी पत्ता एल- 6 /54 रोड़ नंबर 5 फार्म एरिया कदमा का निवासी हूँ उन्होंने पत्र में लिखा है कि टाटा स्टील के कुछ कर्मचारी मिलकर गम्हरिया स्टेशन रोड में उक्त 72 डिसमिल का जमीन सुदर्शन सतपति पिता स्व. चक्रधर सतपति से 12 मार्च 2013 को डीड नंबर 1014 30 डिसमिल रजिस्ट्री कराकर नगर निगम से नकशा पास कराकर और 42 डिसमिल पावर लेकर उसमें से भी अलग अलग 19 लोगों के नाम से रजिस्ट्री कराया गया एवं विगत तेरह वर्षों से जमीन पर प्लैट बनाकर रह रहे हैं
पत्र में उल्लेख किया गया है कि सुदर्शन सतपति उक्त जमीन को खतियान धारी स्व. रथु दास से खरीदा था जिसका रजिस्ट्री डीड नंबर 1123 है दिनांक 18/04/1963 को रजिस्ट्री किया गया था सुदर्शन सतपति जमीन का लगान देते रहे हैं, जिसका लगान रसीद भी संलग्न किया गया है उक्त जमीन में 42 डिसमिल जगह खाली है जिसमें दो -दो डिसमिल दिया गया है जिसमें वे लोग घर बनाकर रहना चाहते हैं वर्तमान में कुछ लोग अपने को स्व. रथु दास का रिशते दार बताकर अबैध कब्जा कर रहे हैं एक घर को तोड़ कर चहरदीवारी को तोड़ना चाह रहे हैं और घेराबंदी के अंदर घुसकर असमाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है
पत्र में आवेदन कर्ता ने उपायुक्त से जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है और न्याय देने की गुहार लगायी है पत्र के साथ रजिस्ट्री डीड म्यूटेशन पेपर एवं लगान रसीद भी संलग्न कर दिया गया है
पत्र की प्रतिलिपि दीपक विरुआ भू-राजस्व मंत्री झारखंड सरकार पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां,अनुमण्डल पदाधिकारी सरायकेला
भूमि सुधार उप समाहर्ता सरायकेला थाना प्रभारी आदित्यपुर और अंचल अधिकारी गम्हरिया को भी दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!