समर्पण टीम पहुंची राहुल के घर सम्मानित कर दी शुभकामनाएं
समाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान रोहित कुमार के आवास पर पहुंचे नीट क्रैक करने पर मेमोटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं ओर बधाई दिया गया

समर्पण टीम पहुंची राहुल के घर सम्मानित कर दी शुभकामनाएं
जमशेदपुर- समाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान रोहित कुमार के आवास पर पहुंचे नीट क्रैक करने पर मेमोटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं ओर बधाई दिया गया। मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी को सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है नीट में उन्हें 720 में से 549 नंबर मिले हैं. वह दिन में सड़क किनारे मोबाइल के कवर बेचते हैं तो वहीं रात में पढ़ाई करते थे,जमशेदपुर के 19 वर्षीय रोहित कुमार ने साकची सड़कों पर मोबाइल का फोन कवर बेचने से लेकर नीट यूजी परीक्षा पास करने तक अपनी ज़िंदगी बदल दी
रोहित दिनभर मोबाइल कवर बेचते थे और रात को 3 बजे तक पढ़ाई करते थे,उन्होंने अपने पिता की मदद के लिए सब्जी मंडी में भी काम किया और कोविड-19 के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर काम किया, जिससे उन्हें मेडिकल फील्ड में रुचि बढ़ी,रोहित ने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की और अब डॉक्टर बनने की राह पर है उनकी कहानी उन सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा है जो गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, रोहित से काफ़ी लम्बे समय तक बात हुई, उन्होंने अपनी नीट परीक्षा की तैयारी से सफलता पाने तक अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया, संस्था समर्पण द्वारा उन्हें जब भी जरुरत पड़े, संस्था उन्हें हर संभव मदद करने को तैयार है
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता संस्था के अध्यक्ष बिभूति जेना, सचिव कुमुद शर्मा,चन्दन, मनीषा शर्मा,रिंकी ,पुनम, श्रवण, हरप्रीत, सोनू,चंदू इत्यादि लोग उपस्थित थे