समाहरणालय सरायकेला में आयोजित हुआ साप्ताहिक जनता दरबार, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं
प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

समाहरणालय सरायकेला में आयोजित हुआ साप्ताहिक जनता दरबार, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं
प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
सरायकेला खरसावां- आज समाहरणालय सरायकेला स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया
इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं क्षेत्रों से आए दर्जनों नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त द्वारा की गई।
जनता दरबार में प्रमुख रूप से भूमि संबंधी विवाद, साईं नगर आदित्यपुर स्थित अतिक्रमित नाले को मुक्त कराने, निलंबित राशन डीलरों के मामलों में जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई एवं निर्दोषों को बहाल करने, मुखिया द्वारा पंचायत में बिना कार्य कराए राशि भुगतान की जांच कराने, गम्हरिया क्षेत्र में नाला एवं सड़क अतिक्रमण, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं
उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए