स्किल डेवलपमेंट सेंटर और रैन बसेरा से अवैध कब्जे हटाए जाएं खरकाई नदी के किनारे बन रहे दो प्रवेश द्वारों से कोई दिक्कत नहीं होगी- सरयू राय
दुर्गापूजा में मूर्तियों के विसर्जन में भी कोई परेशानी नहीं होगी

स्किल डेवलपमेंट सेंटर और रैन बसेरा से अवैध कब्जे हटाए जाएं खरकाई नदी के किनारे बन रहे दो प्रवेश द्वारों से कोई दिक्कत नहीं होगी- सरयू राय
दुर्गापूजा में मूर्तियों के विसर्जन में भी कोई परेशानी नहीं होगी
जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने खरकाई नदी के किनारे बन रहे दो प्रवेश द्वारों को बरकरार रखने की मंशा जिला प्रशासन और जेएनएसी से जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रवेश द्वारों के बनने से कोई दिक्कत नहीं आएगी उधर श्री राय ने मेरीन ड्राइव स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर अवैध कब्जे पर गहरी नाराजगी जताई है सरयू राय ने विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कालू नामक एक शख्स द्वारा अवैध कब्जा करने पर भी गहरी नाराजगी जताई और जेएनएसी से उसे तत्काल अवैध कब्जा खाली कराने को कहा है।
श्री राय के अनुसार उन्हें कई लोगों ने फोन कर बताया कि कदमा क्षेत्र के मेरीन ड्राइव के किनारे विधायक निधि से दो बड़े द्वार बन रहे हैं जो छठ घाट और दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन वाले स्थान पर हैं। यह भी शिकायत आई थी कि इन दोनों द्वारों के बनने से दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन में दिक्कत आएगी। इसमें से एक गेट के पास मूर्ति विसर्जन नहीं होता। मूर्ति विसर्जन दूसरे गेट के पास होता है श्री राय के साथ दुर्गापूजा कमेटी के व्यवस्थापक भी थे। सभी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी
श्री राय ने कहा कि संभवतः केंद्रीय दुर्गापूजा समिति ने उपायुक्त को इस गेट के विषय में लिखा कि इसे तोड़ देना उपायुक्त के यहां से जेएनएसी को यह निर्देश गया था। इस निर्देश के बाद ही खरकाई नदी के किनारे बन रहे दोनों ही प्रवेश द्वारों का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि दोनों प्रवेश द्वारों के बने रहने से कोई दिक्कत नहीं होगी।
श्री राय ने बताया कि दोनों प्रवेश द्वारों के बनने की अनुशंसा पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने अपनी विधायक निधि से की थी। वह नहीं चाहते कि इस गेट को तोड़ा जाए क्योंकि फिर श्री राय के ऊपर यह आरोप लगेगा कि उन्होंने पूर्ववर्ती विधायक के समय की एक योजना को रोक दिया, ध्वस्त करा दिया। वह अपयश नहीं लेता चाहते। बन्ना गुप्ता ने जिन-जिन योजनाओं की अनुशंसा की थी, उनमें से अधिकतर को स्वीकृत कराया है। उन्होंने जिला प्रशासन और जेएनएसी से अनुरोध किया कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से दोनों प्रवेश द्वारों का काम पूरा होने दिया जाए साथ ही दुर्गापूजा केंद्रीय समिति को भी सूचित कर दिया जाए कि मानगो की दुर्गापूजा कमेटियों को भी कोई आपत्ति नहीं है।
श्री राय ने बताया कि वह मेरीन ड्राइव पर 2014 में उनकी अनुशंसा पर जिला योजना से बने स्किल डेवलपमेंट सेंटर को देखने गये। उन्होंने देखा कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर किसी दबंग के अवैध कब्जे में है। स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बिस्तर लगा दिया गया है। जो भी यहां रात में सोता है, उससे पैसे लिये जाते हैं। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के किनारे तीन दुकानें बनाई गई हैं। यह तीनों दुकानें बंद हैं। उसके सामने कोयला का बिजनेस करने वालों ने कब्जा कर रखा है।
*रैन बसेरा और सामुदायिक भवन पर भी कब्जा*
सरयू राय ने बताया कि कदमा के शास्त्री नगर इलाके में विश्वकर्मा समाज का एक सामुदायिक भवन है। यह पूर्व विधायक मृगेंद्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर बना था। 2012-13 में इस सामुदायिक भवन का श्री राय ने सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया था। अब उस सामुदायिक भवन पर कालू नामक किसी व्यक्ति ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है। विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन के ठीक बगल में एक रैन बसेरा बना हुआ है। उस रैन बसेरा पर भी कालू का ही कब्जा है। कालू का संबंध कांग्रेस पार्टी से है। इस संबंध में श्री राय ने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को रैन बसेरा से अवैध कब्जा हटाने और सामुदायिक भवन का सामुदायिक इस्तेमाल करने के संबंध में कहा है।