श्री श्री क्षेत्रीय दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी आदर्श नगर, बागुन नगर नागा डुंगरी, टी.ओ.पी
आगामी दुर्गापूजा 2025 की योजना पिछले वर्ष के खर्चा की समीक्षा एवं नयी समिति के गठन हेतु चुनाव पर चर्चा करने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है

श्री श्री क्षेत्रीय दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी आदर्श नगर, बागुन नगर नागा डुंगरी, टी.ओ.पी
जमशेदपुर- आगामी दुर्गापूजा 2025 की योजना पिछले वर्ष के खर्चा की समीक्षा एवं नयी समिति के गठन हेतु चुनाव पर चर्चा करने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। सभी क्षेत्रीय आदर्श नगर, बागुन नगर, नागाडुंगरी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और आयोजन को सफल बनाएं।
स्थानः बागुन नगर टी.ओ.पी. दुर्गापूजा मंडप दिन रविवार, 29 जून 2025 समयः शाम 5:00 बजे
बैठक के प्रमुख विषयः
1.पिछले वर्ष के पूजा कार्यक्रम की मिनिट्स ऑफ मीटिंग का प्रतिवेदन एवं पिछले वर्ष के आय एवं व्यय की विस्तृत चर्चा ।
2. दुर्गा पूजा 2025 की योजना बनाने हेतु चर्चा।
3. नयी समिति के गठन हेतु चुनाव पर विचार-विमर्श
4. अन्य सभी संबंधित विषय।
सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और आयोजन को सफल बनाएं उक्त जानकारी
आशीष गुप्ता अध्यक्ष देवानंद झा महामंत्री ने दी है