Uncategorized
श्री श्री चित्रगुप्त समिति टेल्को की एक कमिटी बैठक रविवार को गोपेश्वर पार्क में हुई
जिसमें समिति की पूर्व विघटित कमिटी को सम्मिलित करते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी का चयन किया गया एवं कमिटी अहम पदों का मनोनयन किया गया। साथ ही तय हुआ कि यह तीन पदाधिकारी शेष कमेटी का विस्तार करते हुए बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे। इस तीन अहम पद में अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव,महामंत्री राजीव शरण और कोषाध्यक्ष संजय कुमार दास को सर्वसम्मति से बनाया गया

जमशेदपुर- आज श्री श्री चित्रगुप्त समिति टेल्को की एक कमिटी बैठक रविवार को गोपेश्वर पार्क में हुई जिसमें समिति की पूर्व विघटित कमिटी को सम्मिलित करते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी का चयन किया गया एवं कमिटी अहम पदों का मनोनयन किया गया। साथ ही तय हुआ कि यह तीन पदाधिकारी शेष कमेटी का विस्तार करते हुए बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे। इस तीन अहम पद में अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव,महामंत्री राजीव शरण और कोषाध्यक्ष संजय कुमार दास को सर्वसम्मति से बनाया गया। इस मौके पर समाज की प्रमुख कल्याणी शरण, राम अनिल श्रीवास्तव समेत दो दर्जन से ज्यादा टेल्को के चित्रांश मौजूद थे।इस समिति में समाज से महिला लोगों को भी जोड़ा गया है एवं बैठक में महिला लोग भी मौजूद थीं
अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।