श्री साहित्य कुंज द्वारा काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित
श्री साहित्य कुंज की गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन बी एस पैलेस रामनगर सोनारी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र देव प्रसाद (उपाध्यक्ष, तुलसी भवन) ने की, मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि वीणा पाण्डेय भारती, वीणा नंदनी, वसंत जमशेदपुरी, ब्रजेन्द्र मिश्र व कुंज की संरक्षक प्रतिभा प्रसाद कुमकुम के सान्निध्य में संपन्न हुआ

श्री साहित्य कुंज द्वारा काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित
जमशेदपुर- श्री साहित्य कुंज की गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन बी एस पैलेस रामनगर सोनारी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र देव प्रसाद (उपाध्यक्ष, तुलसी भवन) ने की, मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि वीणा पाण्डेय भारती, वीणा नंदनी, वसंत जमशेदपुरी, ब्रजेन्द्र मिश्र व कुंज की संरक्षक प्रतिभा प्रसाद कुमकुम के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में साझा विश्व कृतिमानधारी संग्रह “चंद्रविजय अभियान” के रचनाकार ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र व वीणा कुमारी नंदनी को चंद्र विजय अभियान का सम्मान पत्र व पुस्तक प्रदान की गई। कुंज के रचनाकार क़े रूप में पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’, किरण कुमारी, शिप्रा सैनी ‘मौर्य’, पूनम सिन्हा ‘भावशिखा’, रीना गुप्ता, अनिता निधि, पूनम सिंह को पुस्तक सम्मान प्रदान किया गया । सभी ने अपनी विशेष शैली में काव्य पाठ से मुग्ध किया स्वागत उदबोद्धन मनीषा सहाय, सरस्वती वंदना रीना गुप्ता, संचालन पूनम स्नेहिल ने किया। अध्यक्षीय भाषण में इंद्रदेव प्रसाद ने इमरजेंसी काल के पचासवीं वर्षगांठ पर इमरजेंसी में घटित घटनाओं को साझा किया। हम साहित्यकार भी अपनी रचना धर्मिता से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सृजन रत रहें। गोष्ठी चंद्रयान और ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने किया उक्त जानकारी मनीषा सहाय ‘सुमन’अध्यक्ष साहित्य कुंज ने दी है