श्रावण की तृतीय सोमवारी को बारीडीह हरि मंदिर मैदान से निकलेगी सूर्य मंदिर समिति की भव्य जलाभिषेक यात्रा
मंदिर समिति की तैयारी जोरों पर पूर्व मुख्यमंत्री सह मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने ली बैठक, संध्याकाल में काशी के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाआरती

श्रावण की तृतीय सोमवारी को बारीडीह हरि मंदिर मैदान से निकलेगी सूर्य मंदिर समिति की भव्य जलाभिषेक यात्रा, मंदिर समिति की तैयारी जोरों पर पूर्व मुख्यमंत्री सह मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने ली बैठक, संध्याकाल में काशी के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाआरती
जमशेदपुर- पवित्र श्रावण मास की तृतीय सोमवारी 28 जुलाई (सोमवार) को आयोजित होने वाली सामूहिक जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं, बैठक में समिति के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्यों के साथ युवा सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान जलाभिषेक यात्रा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। जलाभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं की सहभागिता, कलश वितरण, जलार्पण, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, यातायात प्रबंधन, भजन मंडली, झांकी, प्रसाद वितरण, काशी के गंगा घाट की तर्ज पर होने वाले महाआरती सहित तमाम बिंदुओं पर योजनाबद्ध तैयारी सुनिश्चित की गई।
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को सुबह 7 बजे सभी शिवभक्त बारीडीह बस्ती स्थित हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। वहां से सभी श्रद्धालु जलपात्र में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सिदगोड़ा सूर्यधाम शिवालय पहुंचेंगे, जहां भोलेनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया जाएगा। जलाभिषेक के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए सोन मंडप परिसर में महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। यात्रा की भव्यता बढ़ाने हेतु मंदिर समिति द्वारा सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र गंगाजल मंगवाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। इस दौरान भजन मंडली द्वारा झांकी और शिवभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिससे यात्रा का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहेगा।
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने समिति की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन धार्मिक होने के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का भी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा और जनभागीदारी से यह यात्रा हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि जलाभिषेक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
महासचिव अखिलेश चौधरी ने बताया कि तीसरी सोमवारी के संध्याकाल में काशी के गंगा घाट की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इस विशेष आयोजन के लिए 28 जुलाई को संध्या 6:30 बजे बनारस से 15 सदस्यीय प्रशिक्षित मंडली सूर्यधाम आएंगे, जो पारंपरिक वाद्ययंत्रों, शंखध्वनि, दीपमालाओं और मंत्रोच्चार के साथ दिव्य महाआरती संपन्न कराएंगे। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी।
बैठक में मंच संचालन मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, कंचन दत्ता, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल अमित अग्रवाल, पप्पू सिंह, अप्पा राव, अभिमन्यु सिंह, जीवन साहू, युवराज सिंह, हेमंत सिंह, रमेश नाग, अमित सिंह, कुमार अभिषेक, करफु पोद्दार अनिकेत रॉय समेत सैकड़ों अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।