सीजीपीसी ने सिख समाज की लोयोला स्कूल की पूर्व छात्र रीतराज कौर कलसी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा( सीए)में सफलता प्राप्त करने पर उनके माता-पिता को बधाई दी 10 जुलाई को 11 बजे सम्मानित किया जाएगा परिवार को
कदमा की निवासी और लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा रीतराज कौर कलसी ने 6 जुलाई 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रीतराज ने दोनों समूहों के लिए परीक्षा दी और 322 का प्रभावशाली समग्र स्कोर प्राप्त किया रीत राज कौर के पिता ताजवीर कलसी कदमा गुरुद्वारा के ट्रस्टी सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं रामगढ़िया सभा के महासचिव पद पर है माता का नाम हरजीत कौर है

सीजीपीसी ने सिख समाज की लोयोला स्कूल की पूर्व छात्र रीतराज कौर कलसी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा( सीए)में सफलता प्राप्त करने पर उनके माता-पिता को बधाई दी 10 जुलाई को 11
बजे सम्मानित किया जाएगा परिवार को
जमशेदपुर – कदमा की निवासी और लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा रीतराज कौर कलसी ने 6 जुलाई 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रीतराज ने दोनों समूहों के लिए परीक्षा दी और 322 का प्रभावशाली समग्र स्कोर प्राप्त किया
रीत राज कौर के पिता ताजवीर कलसी कदमा गुरुद्वारा के ट्रस्टी सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं रामगढ़िया सभा के महासचिव पद पर है माता का नाम हरजीत कौर है
रीतराज कौर ने जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनोमस) कोलकाता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल कोर्स भी कर रही हैं, जो पेशेवर उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण का उदाहरण है।
जो बात इस उपलब्धि को और भी खास बनाती है वह यह है कि वह अपने परिवार में दूसरी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं उनकी बड़ी बहन दिलराज कौर जो खुद भी सीए हैं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में उनका मार्गदर्शन किया। सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह उपाध्यक्ष एवं कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी और सारी टीम ने कहा कि रीतराज कौर की सफलता से सिख समाज एवं उनके परिवार को बहुत गर्व महसूस हुआ है उन्होंने उनके माता-पिता ताजबीर सिंह कलसी और हरजीत कौर कलसी एवं दोनों बेटियों को सेंट्रल कमेटी की ओर से 10 जुलाई को दिन के 11 बजे सम्मानित किया जाएगा