Uncategorized
सावन के पवित्र महीने में जमशेदपुर प्रधान डाकघर में गंगाजल के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है
जिस काउंटर में आम जनों के लिए गंग्रोत्री का गंगा जल 30/- में उपलब्ध कराया जा रहा हैं | साथ ही साथ आगामी रक्षाबंधन के अवसर को भी हमारे डाक विभाग ने अहम् भूमिका दी हैं भाई बहन के प्यार को राखी लिफाफा के माध्यम से जमशेदपुर के विभिन्न डाक घरों में विक्री के लिए उपलब्ध कराया गया हैं लिफाफा वाटरप्रुप है जिसका मूल्य 10 रुपये हैं | राखी भेजने तथा बुकिंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है

जमशेदपुर- सावन के पवित्र महीने में जमशेदपुर प्रधान डाकघर में गंगाजल के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है जिस काउंटर में आम जनों के लिए गंग्रोत्री का गंगा जल 30/- में उपलब्ध कराया जा रहा हैं | साथ ही साथ आगामी रक्षाबंधन के अवसर को भी हमारे डाक विभाग ने अहम् भूमिका दी हैं भाई बहन के प्यार को राखी लिफाफा के माध्यम से जमशेदपुर के विभिन्न डाक घरों में विक्री के लिए उपलब्ध कराया गया हैं लिफाफा वाटरप्रुप है जिसका मूल्य 10 रुपये हैं | राखी भेजने तथा बुकिंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है
राखी वितरण के लिए सभी वितरण क्षेत्र के डाकिया को वितरण के लिए विशेष निर्देश दिया गया हैं और वितरण के लिए रविवार के दिन भी कार्यालय को खोलकर वितरण करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा