Uncategorized
सौमेन्द्र ने 32वें एसडीपी दान से बनाया रक्तदान का अर्धशतक
भारतीय रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता अभियान के तहत नियमित रक्तदाताओं के रक्तदान के साथ ही कम्पोनेन्ट डोनेशन अभियान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त एवं रक्त के कम्पोनेन्ट की आपूर्ति हो रही है

सौमेन्द्र ने 32वें एसडीपी दान से बनाया रक्तदान का अर्धशतक
जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता अभियान के तहत नियमित रक्तदाताओं के रक्तदान के साथ ही कम्पोनेन्ट डोनेशन अभियान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त एवं रक्त के कम्पोनेन्ट की आपूर्ति हो रही है, आज इसी क्रम में टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग में कार्यरत सौमेन्द्र बस्तिया ने अपना 32वां एसडीपी डोनेशन कर अपने रक्तदान का अर्धशतक पूरा किया, उन्होने 18 नियमित रक्तदान भी किये है। सौमेन्द्र बस्तिया को शुभकामना देने हेतु रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थें, जिन्होने श्री बस्तिया को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की ओर से 50वें रक्तदान का स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।