Uncategorized

सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में रोटरी ग्रीन की भूमिका सराहनीय – सौरव रॉय

किसी भी संस्था का महत्व तभी है जब वह अपनी स्थापना के उद्देश्य में सफल होती है और जिन कार्यों की जिम्मेदारी संस्था के निहितार्थ है, वह पूरी होती दिखती है हमें यह जानकर खुशी हुई कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के तमाम सदस्यों ने रोटरी इंटरनेशनल के जनहित कार्यों को न सिर्फ बखूबी समाज के संदर्भित वर्गों तक पहुंचाया, बल्कि नया क्लब होते हुए भी विगत एक वर्ष के अपने समर्पित सामाजिक कार्यों की बदौलत श्रेष्ठ नवोदित रोटरी क्लब का पुरस्कार भी प्राप्त किया

सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में रोटरी ग्रीन की भूमिका सराहनीय – सौरव रॉय

जमशेदपुर- किसी भी संस्था का महत्व तभी है जब वह अपनी स्थापना के उद्देश्य में सफल होती है और जिन कार्यों की जिम्मेदारी संस्था के निहितार्थ है, वह पूरी होती दिखती है हमें यह जानकर खुशी हुई कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के तमाम सदस्यों ने रोटरी इंटरनेशनल के जनहित कार्यों को न सिर्फ बखूबी समाज के संदर्भित वर्गों तक पहुंचाया, बल्कि नया क्लब होते हुए भी विगत एक वर्ष के अपने समर्पित सामाजिक कार्यों की बदौलत श्रेष्ठ नवोदित रोटरी क्लब का पुरस्कार भी प्राप्त किया
बुधवार देर शाम शहर के यूनाईटेड क्लब में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के एक वर्ष पूर्ण होने पर दूसरे अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए टाटा स्टील के सीएसआर चीफ, सौरव रॉय ने अपने संबोधन में उपरोक्त बातें कहीं। श्री राय ने कहा कि टाटा स्टील ने हमेशा से जनहित को प्रमुखता देते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी सामाजिक कार्यों में अपनी सशक्त मौजूदगी सुनिश्चित की हैI उन्होने कहा कि यह सुखद बात है कि रोटरी जैसी संस्थाएं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं

समारोह में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता को वर्ष 2025-26 के लिए पुन: अध्यक्ष चुना गया जबकि सचिव पद पर नीलम जायसवाल के नाम पर बोर्ड सदस्यों ने मुहर लगाई।
नए सत्र के लिए ममता मिश्रा को उपाध्यक्ष तथा कुसुम ठाकुर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है पीडीजी प्रतीम बनर्जी ने रोटरी ग्रीन की नई टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई I अधिष्ठापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव ठाकुर ने रोटरी क्लब के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथिओं रिजनल डायरेक्टर शरत चंद्रा, पीडीजी प्रतीम बनर्जी पीडीजी डॉ.आर.भरत, पीडीजी संजीव ठाकुर और पीडीजी रोनी डी कोस्टा ने रोटरी ग्रीन के विगत एक वर्ष के कार्यों की काफी प्रशंसा की और नए सत्र के कार्यों के निष्पादन हेतु मार्गदर्शन किया सभी अतिथियों को रोटरी ग्रीन द्वारा संचालित सहेली सेंटर की महिलाओं द्वारा कागज निर्मित थैले में उपहार भेंट स्वरूप दिए गए कार्यक्रम में अरुण झा, कुसुम ठाकुर, डॉ एकता अग्रवाल, ममता मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, सुचंदा बनर्जी, एकता सतीजा, मिनीबाला सोरेन,सरोजित दत्ता, मोईन खान, डीएन जेना, संजय बाजपेयी, पूनम झा, मंजू बाजपेयी, सौविक साहा, नानक सिंह सग्गू, विनीता झा, सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे उक्त जानकारी विजय सिंह चेयर, पब्लिक इमेज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!