Uncategorized
साफ-सफाई अभियान का जायजा लेने आनन्द बिहारी दुबे पहुँचें मुसाबनी – जिला कांग्रेस
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे विगत दिनों मुसाबनी बाजार में दौरा के क्रम में वर्षों से बेतहासा जमा कुडा-कचडा सफाई का मामला दुकानदार एवं आम जनता ने महामारी फैलने के आशंका को लेकर उठाया था। जिस पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने संज्ञान लेकर अंचल अधिकारी को साफ-सफाई कराने का बात कहा, जिसका विगत दिनों से सफाई युद्ध स्तर पर पे लोडर एवं ट्रैक्टर लगाकर चालू किया गया था

साफ-सफाई अभियान का जायजा लेने आनन्द बिहारी दुबे पहुँचें मुसाबनी – जिला कांग्रेस
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शमशेर खान, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार साह, नलिनी कुमारी, सफी इरफान उपस्थित रहे।