Uncategorized

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा डोराबजी ऑटो प्रा. लि. आदित्यपुर में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट (RCJW) द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच (एनीमिया स्क्रीनिंग) शिविर का सफल आयोजन डोराबजी ऑटो प्रा. लि. आदित्यपुर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य औद्योगिक कर्मचारियों में एनीमिया की शीघ्र पहचान और इसके प्रति जागरूकता फैलाना था

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा डोराबजी ऑटो प्रा. लि. आदित्यपुर में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- — रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट (RCJW) द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच (एनीमिया स्क्रीनिंग) शिविर का सफल आयोजन डोराबजी ऑटो प्रा. लि. आदित्यपुर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य औद्योगिक कर्मचारियों में एनीमिया की शीघ्र पहचान और इसके प्रति जागरूकता फैलाना था
डोराबजी ऑटो प्रा. लि. आदित्यपुर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक कुल जांच किए गए कर्मचारी 140 एनीमिक (रक्ताल्पता से पीड़ित) पाए गए 102 मरीज
लैंसेट्स (सूई) का उपयोग 140 हीमोग्लोबिन जांच स्ट्रिप्स का उपयोग 150 एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरित 140 फेरी-ज़ आयरन सप्लीमेंट स्ट्रिप्स वितरित 306

एनीमिक मामलों की अधिक संख्या यह दर्शाती है कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर कितने आवश्यक हैं। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार की पहल लगातार करता रहेगा

क्लब द्वारा डोराबजी ऑटो प्रा. लि. को उनके सहयोग और सहभागिता के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही उन सभी चिकित्सकीय स्वयंसेवकों का भी आभार जिनके प्रयासों से यह शिविर सफल हुआ सेवा ही हमारा संकल्प है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!