रेलवे कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण देकर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने बढ़ाया जीवन रक्षा का संकल्प
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक अत्यंत उपयोगी सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 67 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लेकर जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास किया

जमशेदपुर- रेलवे कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण देकर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने बढ़ाया जीवन रक्षा का संकल्प
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक अत्यंत उपयोगी सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 67 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लेकर जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास किया
प्रशिक्षण का नेतृत्व रोटेरियन डॉ. नीलम सिन्हा, रोटेरियन डॉ. राजीव शरण एवं उनकी टीम ने किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को COR (Compression-Only Resuscitation) की विधि सिखाई और बताया कि आपातकालीन परिस्थिति में यह तकनीक किस प्रकार तुरंत प्रभावी हो सकती है।
गौरतलब है कि भारत में हरेक वर्ष लाखों लोग अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण अपनी जान गंवाते हैं। अकेले भारत में 6,50,000 से अधिक मौतें वार्षिक रूप से कार्डियक अरेस्ट के कारण होती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि आम लोग समय पर सीपीआर देना सीख लें, तो इनमें से हजारों जानें बचाई जा सकती हैं
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा, सचिव रोटेरियन नमन अग्रवाल, रेलवे विभाग के उप सहायक अधीक्षक (वाणिज्यिक) सुनील कुमार समेत कुल 10 रोटेरियन उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक बेहद जरूरी सामाजिक जिम्मेदारी बताया।
रोटेरियन अशोक झा ने बताया कि रोटरी क्लब आगामी एक वर्ष तक सीपीआर प्रशिक्षण और स्वास्थ्य जांच शिविरों की शृंखला विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित करेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जीवनरक्षा कौशल सिखाया जा सके।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय कदम है।
ज्ञात हो कि क्लब ने अपने तमाम स्वस्थ टेस्ट, ट्रेनिंग और रोग निवारण सेवाओं को अपने रोटरी स्वस्थ सेवा कवच के तहत संपादित करने का काम आरम्भ कर दिया है , जिसमें लगभग 15 से ज्यादा डॉक्टर्स और फार्मा कंपनी जो कि रोटरी क्लब के सदस्य भी हैं, पूरी तरह समर्पित भाव से सेवा दे रहे हैं