राष्ट्रपति के हाथों विज्ञान भवन नई दिल्ली में जमशेदपुर को मिला स्वच्छ शहर का पुरस्कार
उपायुक्त ने सभी सफाई कर्मियों, जागरूक शहर वासियों एवं नगरीय निकाय प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनायें दी उन्होंने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोग करें

राष्ट्रपति के हाथों विज्ञान भवन नई दिल्ली में जमशेदपुर को मिला स्वच्छ शहर का पुरस्कार
उपायुक्त ने सभी सफाई कर्मियों, जागरूक शहर वासियों एवं नगरीय निकाय प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनायें दी उन्होंने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोग करें
नई दिल्ली- स्वच्छता सर्वेक्षण में 3 से 10 लाख की आबादी में आने वाले शहरों की श्रेणी में जमशेदपुर को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति, भारत गणराज्य द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों पदाधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया इस मौके पर राष्ट्रपति के हाथों प्रधान सचिव-नगर विकास एवं आवास विभाग सुनील कुमार, निदेशक- सुडा सूरज कुमार एवं अपर नगर आयुक्त- जेएनएसी कृष्ण कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया । जमशेदपुर शहर को स्वच्छता में तीसरे स्थान का गौरव के साथ-साथ 5 स्टार रेटिंग भी मिली है । गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार हेतु झारखंड से जमशेदपुर को नामित किया गया था आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है जहां राष्ट्र स्तर पर जमशेदपुर को स्वच्छता के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान शहरवासियों की जागरूकता, निगम कर्मियों की निरंतर मेहनत और प्रशासनिक प्रयासों का परिणाम है। हम सभी को इसी तरह मिलकर स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कृति बनाना होगा।