Uncategorized

रंग लाया जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का प्रयास अब बारहवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई उनके ही महाविद्यालयों में बरकरार रहेगी

राजभवन के इस फैसले से हजारों विद्यार्थियों ने ली चैन की सांस

रंग लाया जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का प्रयास अब बारहवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई उनके ही महाविद्यालयों में बरकरार रहेगी

राजभवन के इस फैसले से हजारों विद्यार्थियों ने ली चैन की सांस

जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने नई शिक्षा नीति के आलोक में राजभवन द्वारा जारी पूर्व के आदेश में संशोधन कर बारहवीं कक्षा के छात्रों को उन्हीं महाविद्यालयों में पढ़ाई जारी रखने से संबंधित शनिवार को जारी नए आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए राज्यपाल और राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री रामदास सोरेन को हार्दिक धन्यवाद दिया है।
सरयू राय ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति बिना पूरी तैयारी के लागू करने के शपथ पत्र पर राजभवन ने पूर्व में जो आदेश जारी किया था उससे हो रही कठिनाई के मद्देनजर उन्होंने एक सप्ताह पूर्व सार्थक हस्तक्षेप किया और राज्यपाल के प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा के प्रधान सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रधान सचिव से राजभवन द्वारा जारी पूर्ववर्ती आदेश के कारण हो रही कठिनाईयों के विषय में दूरभाष पर विस्तार से वार्ता की। सभी ने छात्रों और शिक्षकों को हो रही कठिनाईयों के प्रति संवेदना दिखाई और राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सहमति व्यक्त की कि यदि राज्य सरकार इस आशय का प्रस्ताव भेजती है तो राजभवन द्वारा पूर्व में जारी किये गए आदेश में वांछित संशोधन किया जा सकता है।
सरयू राय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने फोन पर रामदास सोरेन से विस्तृत वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिय़ा कि राज्य सरकार एक-दो दिनों में इस आशय का संशोधन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने श्री राय से अनुरोध किया कि इस बारे में हुई बातचीत के निष्कर्ष को सार्वजनिक नहीं करना है। श्री राय ने मंत्री के इस कथन का अक्षरशः पालन किया। यह प्रसन्नता का विषय है कि शिक्षा मंत्री ने छात्रहित में अपने आश्वासन को पूरा किया और राजभवन ने उसे स्वीकारा भी। श्री राय ने स्कूली शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को हार्दिक बधाई दी।
श्री राय ने बताया कि राजभवन के आदेश में वांछित संशोधन के उपरांत यह स्पष्ट हो गया कि 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी उन्हीं महाविद्यालयों से अपना अध्ययन पूरा कर परीक्षा देंगे, जहां अभी वे पढ़ाई कर रहे हैं। राजभवन की नई अधिसूचना जारी होने के उपरांत जमशेदपुर के शिक्षकों और छात्रों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार की देर शाम श्री राय से मिला। उन्होंने राजभवन के नए आदेश को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसके लिए श्री राय के प्रति आभार जताया। इस प्रतिनिधिमंडल में नवनीत सिंह, राजीव दुबे, अनिमेष बख्शी, उपेंद्र कुमार राणा, इशरत रसूल, ज्योति प्रभा, पवन सिंह, हेमंत पाठक, साहेब बाग्ती, विक्की सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
सरयू राय ने कहा कि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की समस्या तो सुलझ गई लेकिन शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्या जस की तस है। वह प्रयास करेंगे कि सरकार और राजभवन से वार्ता कर शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्या का समाधान करें। यह संभव है कि नई शिक्षा नीति के आलोक में झारखंड में सरकार द्वारा एक वैकल्पिक प्रयास किया जाए और जिन सरकारी महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई हो रही है, उन्हीं महाविद्यालयों में महाविद्यालय से अलग इंटर कालेजों की स्थापना करे क्योंकि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए अलग से आधारभूत संरचना खड़ा करने में सरकार को कम से कम 5 साल लगेगा। तब तक झारखंड में नई शिक्षा नीति का हाईब्रिड समाधान सरकार निकाले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!