रांची शहर में सीएनजी गैस ऑटो चालक को नहीं मिल रहा है
अगर जल्द से जल्द कमी पूरी नहीं की गई तो महासंघ मजबूरन सीएनजी गैस मामले को लेकर रोड से लेकर सड़क तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा

रांची- आज झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि पूर्व में रांची शहर में डीजल ऑटो और पेट्रोल ऑटो का परिचालन होता था तब किसी ऑटो चालकों का डीजल की किल्लत या कमी नहीं होता था परंतु जब से सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन शहरी क्षेत्र में किया गया है और रांची शहर में सीएनजी ऑटो का गैस भरने के लिए कई जगह पंप में व्यवस्था भी की गई थी परंतु पूर्व में सीएनजी गैस की कमी के कारण बहुत सा ऑटो चालक मालिक को किश्ती और भाडा कमाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था
जिसके लिए सभी जगह सीएनजी गैस का इंतजाम किया गया था परंतु आज फिर से रांची शहर में सीएनजी गैस ऑटो चालक को नहीं मिल रहा है और 4 घंटा से 6 घंटा और 8 घंटा तक लाइन लगाना पड़ रहा है तब जाकर उन ऑटो चालकों को सीएनजी गैस मिल रहा है अगर सीएनजी गैस का इंतजाम सरकार या जिला प्रशासन जल्द से जल्द नहीं करती है तो महासंघ की ओर से मांग किया जाता है कि जैसे डीजल ऑटो का पूर्व में परिचालन होता था उसी तरह से फिर से हो डीजल ऑटो का परिचालन हो ताकि किसी प्रकार का तेल या गैस में किल्लत न हो और 10 रूपया कमा कर अपना बाल बच्चा परिवार एवं गाड़ी का लोन किश्ती सही तरीका से भर सके और अगर जल्द से जल्द कमी पूरी नहीं की गई तो महासंघ मजबूरन सीएनजी गैस मामले को लेकर रोड से लेकर सड़क तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
उक्त जानकारी दिनेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ रांची झारखंड ने दी है