Uncategorized

रामगढ़िया सभा की एक बैठक सभा के प्रधान केपीएस बंसल की अध्यक्षता में एजीएम की बैठक संपन्न हुई

रामगढ़िया सभा के खाली पड़े तीन ट्रस्टियों का चयन भी किया गया सर्वसमति से पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर सरदार शैलेंद्र सिंह सरदार हरदीप सिंह सरदार अमरदीप सिंह को चुना गया पूरा हाल बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारा से गूंजते लग गया इस मौके पर तीनों ट्रस्टीयों वर्तमान दो ट्रस्टी सरदार जसबीर सिंह संधू एवं सरदार देवेंद्र सिंह एवं सभा के प्रधान केपीएस बंसल द्वारा फूलों के गुलदस्तों के साथ उनका स्वागत किया गया

जमशेदपुर- रामगढ़िया सभा की एक बैठक सभा के प्रधान केपीएस बंसल की अध्यक्षता में एजीएम की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सभा के महासचिव ताजवीर कलसी मंच का संचालन किया एडिटर मनदीप सिंह द्वारा अकाउंट पढ़कर के सुनाया गया उसके बाद प्रधान केपीएस बंसल ने रामगढ़िया सभा द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां को बताया गया साथ ही रामगढ़िया सभा के खाली पड़े तीन ट्रस्टियों का चयन भी किया गया सर्वसमति से पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर सरदार शैलेंद्र सिंह सरदार हरदीप सिंह सरदार अमरदीप सिंह को चुना गया पूरा हाल बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारा से गूंजते लग गया इस मौके पर तीनों ट्रस्टीयों वर्तमान दो ट्रस्टी सरदार जसबीर सिंह संधू एवं सरदार देवेंद्र सिंह एवं सभा के प्रधान केपीएस बंसल द्वारा फूलों के गुलदस्तों के साथ उनका स्वागत किया गया इस मौके पर पूर्व ट्रस्टी संता सिंह डॉ राजेंद्र सिंह संतोष सिंह संधू भगवत सिंह रूबी जितेंद्र सिंह कई लोग उपस्थित थे सभा का संचालन ताजवीर सिंह कलसी द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!