राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. द्रोपदी देवी-चिमनलाल भालोटिया स्मृति 775वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उदघाटन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, उनकी धर्मपत्नी पुष्पा गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, वरीय समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 776 वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर 19 जुलाई से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा में आयोजित किया जायेगा

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. द्रोपदी देवी-चिमनलाल भालोटिया स्मृति 775वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उदघाटन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, उनकी धर्मपत्नी पुष्पा गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, वरीय समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया।
इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के निदेशक मनोज कुमार बागड़ी, कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह एवं राजेश मोहन प्रसाद भी उपस्थित थें। आज नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनंम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 32 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच नेत्र चिकित्सक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा करने के पश्चात नेत्र रोगियों को चश्मा और आवश्यक दवा प्रदान करने के साथ उन्हें ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 776 वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर 19 जुलाई से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा में आयोजित किया जायेगा