राज्य में असंगठित श्रमिकों का वेतन बढ़ाने आयुष्मान दर पर पेसमेकर लगाने विश्वविद्यालय सेवा आयोग बनाने मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने का स्वागत- कैलाश यादव
राज्य सरकार के अधीन TAC का गठन विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन अटल क्लीनिक के जगह मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने रिम्स अस्पताल में आयुष्मान की दर पर मरीजों को पेसमेकर लगाने श्रमिकों के मजदूरी में 7 फीसदी कर 52 रु बढ़ाने होटल अशोका को राज्य सरकार के अधीनस्थ करने जैसे कई बड़े फैसले लिया जाना जनहित में है

राज्य में असंगठित श्रमिकों का वेतन बढ़ाने आयुष्मान दर पर पेसमेकर लगाने विश्वविद्यालय सेवा आयोग बनाने मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने का स्वागत- कैलाश यादव
रांची- आज राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब से महागठबंधन की सरकार चल रही है तब से आज तक जनहित में अनेकों लाभार्थी फैसला लिया गया है जिससे सीधा लाभ आम जनता को मिलना है
विदित है कि महागठबंधन सरकार 1 और 2 दोनों समय में राजनीतिक और सामाजिक तौर पर कई बड़े और ऐतिहासिक निर्णय लिया है और कई एजेंडा पर कार्य चल रहा है
सरकार की बड़ी उपलब्धि हेमंत के नेतृत्व में गठबंधन और सरकार का समन्वय सुचारू रूप से सामान्य है सामाजिक समरसता, विधि व्यवस्था,मईया सम्मान योजना किसान मजदूर छात्रवृति जैसे कई लाभुक योजनाओं जैसे श्रम रोजगार कौशल विकास का काम स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा, ग्रामीण कार्य कृषि एवं पर्यटन के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए गए हैं
राज्य सरकार के अधीन TAC का गठन विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन अटल क्लीनिक के जगह मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने रिम्स अस्पताल में आयुष्मान की दर पर मरीजों को पेसमेकर लगाने श्रमिकों के मजदूरी में 7 फीसदी कर 52 रु बढ़ाने होटल अशोका को राज्य सरकार के अधीनस्थ करने जैसे कई बड़े फैसले लिया जाना जनहित में है
श्री यादव ने कहा कि यह महागठबंध सरकार समय की कीमत को बखूबी इस्तेमाल कर लोकहित में चौमुखी विकास का रोड मैप तैयार कर काम कर रही है ! लेकिन अभी कई जरूरी कार्य ऐसे हैं जिसे शुभारंभ करने की जरूरत है !
जनहित में किए जा रहे सभी ऐतिहासिक कार्यों के लिए राजद की ओर से सरकार के तमाम मंत्री समूह को बधाई है एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साधुवाद