राजेन्द्र विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
साकची स्थित राजेन्द्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार एसोशिएशन एवं विद्यालय के अध्यक्ष बृजनंदन चौधरी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात स्वागत गीत एवं नृत्य द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय की प्राचार्या अनीता तिवारी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं शैक्षिक प्रगति पर प्रकाश डाला। इस समारोह में पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा एल के जी से लेकर नौवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र -छात्राओ को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

राजेन्द्र विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
जमशेदपुर – साकची स्थित राजेन्द्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार एसोशिएशन एवं विद्यालय के अध्यक्ष बृजनंदन चौधरी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात स्वागत गीत एवं नृत्य द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय की प्राचार्या अनीता तिवारी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं शैक्षिक प्रगति पर प्रकाश डाला।
इस समारोह में पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा एल के जी से लेकर नौवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र -छात्राओ को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो प्रमुख रूप से भारत की विभिन्न ऋतुओं पर आधारित थी । मुख्य अतिथि ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बिहार एसोशिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा विशेष अतिथि जेनरल सेक्रेटरी सी.पी.एन सिंह ने विशेष रूप से बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। अंत मे उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को विद्यालय की जुनियर इन्चार्ज डी . वाणी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।