परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति जमशेदपुर के 15 पदाधिकारी एवं भक्त सुल्तानगंज से उतरवाहणी गंगा से 551 लीटर जल भरकर जमशेदपुर मंदिर में महाकाल पर जल अर्पित किया
सभी भक्त शनिवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए और सोमवार को सुबह जल लेकर आए यह परम्परा जब से महाकालेश्वर मंदिर स्थापित हुआ है तब से चल रहा है

देवघर- परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति जमशेदपुर के 15 पदाधिकारी एवं भक्त सुल्तानगंज से उतरवाहणी गंगा से 551 लीटर जल भरकर जमशेदपुर मंदिर में महाकाल पर जल अर्पित किया गया । सभी भक्त शनिवार को सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए और सोमवार को सुबह जल लेकर आए यह परम्परा जब से महाकालेश्वर मंदिर स्थापित हुआ है तब से चल रहा है। जल लाने वाले में समिति के सदाशिव खां, मिथलेश चौधरी, प्रदीप झा, रमण चौधरी, कुमोद खां, जटाशंकर मिश्र, चन्दन झा, महावीर झा, अमर नाथ झा, कुमोद मिश्र , अक्षय एवं अन्य थे। समिति के अध्यक्ष मानस मिश्र महासचिव चन्द्रशेखर झा , निर्मल खां ने सभी भक्त का स्वागत करते हुए कहा कि यह परम्परा ऐसे ही कायम रहे बाबा भोलेनाथ सबको स्वस्थ रखें हरेक और अधिक भक्त सुल्तानगंज जाए और जल ला कर बाबा का अभिषेक करें,। पंडित आशीष ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार से सभी का महाकाल पर जलाभिषेक कराया