पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर स्थित समाहरणालय पहुंच कर जिला के उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम) से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया
मुलाकात के दौरान झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन और पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी सितंबर 2025 को पूर्वी क्षेत्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 के संभावित आयोजन की तैयारी के लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई

जमशेदपुर- आज पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर स्थित समाहरणालय पहुंच कर जिला के उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम) से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया मुलाकात के दौरान झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन और पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी सितंबर 2025 को पूर्वी क्षेत्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 के संभावित आयोजन की तैयारी के लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस मौके पर उपस्थित पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में हो रहे समस्याओं से अवगत कराया गया एवं सहयोग हेतु निवेदन किया गया। उपायुक्त ने आयोजन से संबंधित बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं सहयोग का आश्वासन दिया। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम अविनेश त्रिपाठी से भी आयोजन कि सफलता को लेकर मुलाकात किया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने किया उनके साथ संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा उपाध्यक्ष अंजना सिंह, डब्लू रहमान, एम अरशद, कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा और मोनू कुमार मौके पर मौजूद रहे।