पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने दिए निर्देश, जुगसलाई नगर परिषद की पहल से बागबेड़ा कॉलोनी से हटाया गया महीनों से जमा 40–50 क्विंटल कचरा
बागबेड़ा कॉलोनी में दुर्गापूजा मैदान के समीप मुख्य सड़क पर रखे महीनों से जमा कचरे की समस्या से आखिरकार लोगों को राहत मिली पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया

पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने दिए निर्देश, जुगसलाई नगर परिषद की पहल से बागबेड़ा कॉलोनी से हटाया गया महीनों से जमा 40–50 क्विंटल कचरा
जमशेदपुर – बागबेड़ा कॉलोनी में दुर्गापूजा मैदान के समीप मुख्य सड़क पर रखे महीनों से जमा कचरे की समस्या से आखिरकार लोगों को राहत मिली पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया
पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि इस सफाई अभियान के तहत करीब 40 से 50 क्विंटल कचरा ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया गया। यह कचरा काफी समय से सड़क किनारे जमा था और बरसात के कारण सड़ने लगा था, जिससे क्षेत्र में गंभीर दुर्गंध फैल रही थी। स्थानीय लोगों को राह चलने में दिक्कत हो रही थी और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा था।
यह सड़क बागबेड़ा बाजार स्कूल तथा स्टेशन से जुड़ती है और हजारों लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही इसी रास्ते से होती है। ऐसे में कचरे की वजह से यह मार्ग अवरुद्ध और अस्वच्छ बना हुआ था।
नगर परिषद की तत्परता और विधायक के निर्देश के बाद आज पूरे मार्ग की सफाई की गई जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली। सफाई कार्य पूरा होने के बाद पंसस सुनील गुप्ता ने स्थानीय निवासियों और बाजार क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे कचरा सड़क पर न फेंकें। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा को साफ-सुथरा बनाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है और क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक संजीव सरदार, नगर परिषद और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता का आभार प्रकट किया। वही पंसस सुनील गुप्ता ने विधायक संजीव सरदार एवं जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया