पंद्रह दिनों से बच्चे विद्यालय जाने से वंचित नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो को नरक बना दिया है — विकास सिंह
डिमना मुख्य सड़क की नाली जाम रहने के कारण मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के लोग अपने घर में है कैद

डिमना मुख्य सड़क की नाली जाम रहने के कारण मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के लोग अपने घर में है कैद
पंद्रह दिनों से बच्चे विद्यालय जाने से वंचित नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो को नरक बना दिया है — विकास सिंह
जमशेदपुर- मानगो डिमना मेन रोड़ स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के पार्किंग बेसमेंट में डिमना मेन रोड की नाली जाम रहने के कारण नाली का गंदा पानी धारा प्रवाह प्रवेश करने के कारण पूरा बेसमेंट गंदा पानी से भर गया है नाली इतनी बुरी तरह जाम है कि फ्लैट का पानी भी नाली में निकास नहीं हो पा रहा है मधुसूदन टेकचंद फ्लैट के सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि विगत पंद्रह दिनों से सोसाइटी के
लोग अपने फ्लैट में कैद है घुटने भर गंदा पानी जमा रहने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है सोसाइटी में रहने वाली महिला पूजा अग्रवाल यह कहते हुए रो पड़ी की सोसाइटी के बच्चे विगत पंद्रह दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे हैं बोरिंग में नाली का गंदा पानी भर जाने के कारण लोगों के घर में गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है जिससे लोग डायरिया जैसे महामारी से ग्रस्त हो गए हैं । सोसाइटी में ही रहने वाले संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से मानगो नगर निगम के अधिकारियों को मामले की जानकारी दिया है पर सुनवाई कुछ नहीं हुई लोगों के पास अब जन आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग पंद्रह वर्षों से वें फ्लैट में रह रहे हैं लेकिन ऐसी समस्या कभी उत्पन्न नहीं हुई स्थानीय लोग इस बात का विरोध कर रहे थे कि जब से डिमना मेन रोड में रोड में नाली का निर्माण हुआ है तब से आज तक नाली की एक बार भी सफाई नहीं हुई
जिसका खामियाजा सोसाइटी के लोग भुगत रहे हैं । विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो नगर निगम के अधिकारियों को देते हुए चेताया कि नाली की सफाई जल्द नहीं होगी तो फ्लैट वासियों के साथ नगर निगम के साथ-साथ सड़क में प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा सोसाइटी में मुख्य रूप से विकास सिंह,विश्वनाथ खत्री, संजय अग्रवाल ,अरुण दत्ता,रीता दत्ता,शंकर अग्रवाल,गीता खत्री,देवाशीष मुखर्जी ,उदयकांत नंदी,पिंटू पोद्दार,सज्जन कुमार अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल,रजत खत्री,नारायण गोप,मीता मुखर्जी,पूजा अग्रवाल,स्वेता खत्री नीरज अग्रवाल सहित सोसाइटी के सभी लोग मौके में मौजूद होकर विरोध प्रकट किया