Uncategorized
नि:शुल्क कांवर यात्रा सकुशल पहुंची सुल्तानगंज सभी शिव भक्तों के स्वास्थ्य की जांच होने के बाद गंगाजल भरने गए गंगा नदी – विकास सिंह
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा सकुशल सुल्तानगंज पहुंच गई संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रास्ते में भारी बारिश होने के कारण सुल्तानगंज पहुंचने में कुछ अधिक समय लगे लेकिन बाबा बैद्यनाथ की कृपा से सभी कांवरिया स्वस्थ और सकुशल हैं

नि:शुल्क कांवर यात्रा सकुशल पहुंची सुल्तानगंज
सभी शिव भक्तों के स्वास्थ्य की जांच होने के बाद गंगाजल भरने गए गंगा नदी – विकास सिंह
देवघर- बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा सकुशल सुल्तानगंज पहुंच गई संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रास्ते में भारी बारिश होने के कारण सुल्तानगंज पहुंचने में कुछ अधिक समय लगे लेकिन बाबा बैद्यनाथ की कृपा से सभी कांवरिया स्वस्थ और सकुशल हैं सुल्तानगंज पहुंचने के बाद सभी कांवरियों की स्वास्थ्य की जांच की गई
जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गई यात्रा में शामिल शिव भक्तों के इच्छा के अनुसार कांवर में गंगाजल भरने के पूर्व फलाहार की व्यवस्था की गई विकास सिंह ने अपने हाथों से जत्थे में शामिल शिव भक्तों के बीच केला, अमरूद, सेव, भतुवापाग एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया