मूसाबनी बाजार में वर्षों से जमा कचरे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पहल से तत्काल सफाई कार्य शुरू
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे ने मूसाबनी बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की गंभीर स्थिति को लेकर बड़ी पहल की जिसका सीधा असर देखने को मिला

मूसाबनी बाजार में वर्षों से जमा कचरे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पहल से तत्काल सफाई कार्य शुरू
घाटशिला- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे ने मूसाबनी बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की गंभीर स्थिति को लेकर बड़ी पहल की जिसका सीधा असर देखने को मिला
करीब तीन से चार दिन पहले श्री दुबे बाजार क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे जहाँ उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया और साफ-सफाई को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई। निरीक्षण के दौरान उन्हें सब्जी मंडी के बगल में लगभग डेढ़ साल से जमा भारी मात्रा में कचरा दिखाई दिया, जिससे आमजन परेशान थे।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल सीओ (सर्किल आफिसर) से फोन पर बात की और स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
श्री दुबे की तत्परता और जनहित की भावना को देखते हुए एच सी एल प्रबन्धन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर हाइवा और जेसीबी भेजकर सफाई कार्य शुरू करवाया। एच सी एल प्रशासन की इस संवेदनशीलता और कांग्रेस पार्टी की पहल से वर्षों से उपेक्षित उस इलाके में राहत की सांस ली गई।
आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि हम जनता की मूलभूत समस्याओं के लिए हमेशा सजग हैं। स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं, यह एक जन आंदोलन है। जनता की आवाज़ उठाना और समाधान तक पहुँचाना हमारा दायित्व है।
इस सफल पहल ने यह संदेश दिया है कि जनता के मुद्दों पर जब राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रशासनिक सहयोग एक साथ आते हैं, तब वास्तविक बदलाव संभव होता है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री सामंत कुमार,संजय कुमार साह,समशेर खान,लक्ष्मण चन्द्र बाग,शत्रुघन प्रसाद,रवि,अंथोनी बास्टिंग,मो इब्राहिम,राजेन्द्र पासवान,देबू पान्डा,मो इरफान,मोसेस डानियल सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्त्ता और बाजार के दुकानदार सम्मिलित हुए।