मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में आज जमशेदपुर के टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ
आगामी राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताओं की रूपरेखा एवं देश के चेन्नई शहर में आयोजित आगामी नवंबर माह 2025 में होने वाले एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 के आयोजन एवं झारखंड राज्य के आधिकाधिक खिलाड़ियों के सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किए गए

जमशेदपुर- मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में आज जमशेदपुर के टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष एवं पूर्व एथलीट गुरदेव सिंह ने किया
महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर ने आम सभा की कार्रवाई के दौरान संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया इसके साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन पूर्व खिलाड़ी के जी शशि धरण ने दिया बैठक में मुख्य रूप से आगामी राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताओं की रूपरेखा एवं देश के चेन्नई शहर में आयोजित आगामी नवंबर माह 2025 में होने वाले एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 के आयोजन एवं झारखंड राज्य के आधिकाधिक खिलाड़ियों के सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किए गए ।
बैठक के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं व्यवसायी बलवीर सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जुझार सिंह , मानिक चटर्जी, वीरधन मरांडी रामप्रवेश पांडे , हुसैनी लोहारा, महेश धोबी, आदि ने प्रमुखता पूर्वक भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए
वार्षिक आम बैठक में झारखंड के कुल दस जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम , सरायकेला खरसावां जिला, रांची , रामगढ़, लोहरदगा, गुमला हजारीबाग धनबाद, बोकारो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस वर्ष एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए भारत को मेजबानी का मौका मिला है इस बाबत झारखंड के सचिव एस के तोमर को आयोजन समिति में विशेष प्रभार दिया गया है।
आज की बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिन पूर्व खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा है