लोयोला स्कूल की पूर्व छात्र रीतराज कौर कलसी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा(सीए)में सफलता प्राप्त करने पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया
रीतराज कौर एवं उसकी बड़ी बहन दिलराज कौर ने सिख समाज को गौरवान्वित किया है -भगवान सिंह

लोयोला स्कूल की पूर्व छात्र रीतराज कौर कलसी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा(सीए)में सफलता प्राप्त करने पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया
रीतराज कौर एवं उसकी बड़ी बहन दिलराज कौर ने सिख समाज को गौरवान्वित किया है -भगवान सिंह
जमशेदपुर – सीजीपीसी ने सिख समाज की लोयोला स्कूल की पूर्व छात्र रीतराज कौर कलसी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा(सीए)में सफलता प्राप्त करने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में रीतराज कौर बड़ी बहन दिलराज और एवं उनके पिता ताजवीर सिंह कलसी माता हरजीत कौर को शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित एवं नागरिक अभिनंदन किया
ज्ञातव्य है कि दिलराज कौर एवं रीतराज कौर के पिता ताजवीर सिंह कलसी कदमा गुरुद्वारा के ट्रस्टी सेंट्रल कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं रामगढ़िया सभा के महासचिव के पद पर हैं
इस खुशी के मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में ताजवीर सिंह कलसी परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों बच्चियों ने सिख समाज का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि दोनों बच्चियों एवं इनके माता-पिता से अन्य परिवार के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने पूरे परिवार को बधाई देते हुए कहा कि रीतराज कौर ने जवीयरर्स कॉलेज कोलकाता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में कंपनी सेक्रेटरी की प्रोफेशनल कोर्स भी कर रही है यह भविष्य में उसके उज्जवल भविष्य को दर्शाता है दोनों बच्चियों के माता-पिता द्वारा दिए गए अच्छे संस्कारो का फल है कि दोनों बच्चियां दिलराज कौर(सीए) एवं रीतराज कौर(सीए) बनी है इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी प्रधान हरविंदर सिंह मंटू प्रधान परमजीत सिंह रोशन सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे जोगिंदर सिंह जोगी अजीत गंभीर एसपी काले सरबजीत सिंह ग्रेवाल सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू विक्की सिंह अमृतपाल सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे