Uncategorized

लायंस क्लब जॉन-सी के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में कराया लाइफ सेविंग सी.पी.आर. एण्ड फर्स्ट एड ट्रेनिंग का आयोजन लगभग 400 लोगों ने लिया प्रशिक्षण

लायंस क्लब जॉन-सी के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में कराया लाइफ सेविंग सी.पी.आर. एण्ड फर्स्ट एड ट्रेनिंग का आयोजन लगभग 400 लोगों ने लिया प्रशिक्षण

जमशेदपुर – लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 322A के रीजन-1, जॉन-सी के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह के नेतृत्व में आज बिष्टुपुर स्थित होटल अलकौर में एक महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग सी.पी.आर. (CPR) और फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य होटल स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में तत्परता और कुशलता से जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित करना था
इस कार्यक्रम में होटल अलकोर के सभी स्टाफ और लायंस क्लब भारत, कालिमाटी, नार्थ एवं स्टील सिटी के सदस्यों सहित कुल 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिन्हें टाटा फाउंडेशन की वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ॰ बनाली मुखर्जी एवं शेखर रजक द्वारा सी.पी.आर. एवं प्राथमिक उपचार (First Aid) की संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में हृदय गति रुकने, घातक दुर्घटना, दम घुटने अथवा अन्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने की तकनीकों को व्यावहारिक रूप से सिखाया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में गहरी रुचि दिखाते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम को कराने में विशेष रूप से पी.डी.जी. राजीव रंजन, डी.सी. महिला सशक्तिकरण सारिका सिंह एवं सोमित्रों रॉय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भरत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सेवा भावना को मजबूत करते हैं और आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार बनने हेतु सशक्त बनाते हैं। लायंस क्लब का यह प्रयास निहसंदेह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के पी.डी.जी. राजीव रंजन, आनन्द चौधरी, अशोक खंडवाल, सारिका सिंह, अंजुला सिंह, सुचित्रा रुंगटा, सुनीता सिंह, वीणा चौधरी, पुष्पा सिंह, बी.सी. केडिया, रिपा दत्ता, शुभम वाजपेयी, अमृता कुलताज, रविन्दर कौर, विश्वनाथ पात्रो, मंजु कालिंदी, आयुष्मान सिंह, सौरभ आनंद, मीनल शर्मा, राजेश सिंह, करन गोराई, ज्योति सिंह और संजय सेन सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!