लायंस क्लब जॉन-सी के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने अपने चारों क्लब के साथ किया जॉन मिटींग
लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने जॉन-सी के अंतर्गत आने वाले चारों क्लबों लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर कालीमाटी, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्षों के साथ जॉन मीटिंग किया

लायंस क्लब जॉन-सी के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने अपने चारों क्लब के साथ किया जॉन मिटींग
जमशेदपुर – लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने जॉन-सी के अंतर्गत आने वाले चारों क्लबों लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर कालीमाटी, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्षों के साथ जॉन मीटिंग किया
जॉन की इस बैठक में विशेष रूप से रिजन चेयरपर्सन श्री अषोक खंडेलवाल मौजूद थे जिनका चारों क्लबों की ओर से जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने स्वागत किया। बैठक के दौरान चारों क्लबों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्लबों द्वारा किए गए प्रमुख सामाजिक सेवाओं की रिपोर्ट श्री सिंह के साथ साझा की। यह मीटिंग सहयोग, संवाद और आगामी सेवा लक्ष्यों की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुई
बैठक के दौरान लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने दो नए मेम्बर को जोडा़ जिसमें अध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह ने मेम्बर श्रीमती ज्योति सिंह एवं करन गोराई ने संजय सेन को जोडा़। वहीं लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर स्टील सिटी ने भी एक नए मेम्बर को जोडा़। इस बैठक में सभी लोगों ने लायन भरत सिंह को सेवा कार्यों का ब्यौरा साझा किया और भविष्य की योजनाओं व कार्ययोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने क्लबों के आपसी समन्वय और सहयोग से जनहित में और अधिक प्रभावशाली कार्यक्रमों के संचालन पर जोर दिया
इस अवसर पर लायंस क्लब के रिजन चेयरपर्सन अषोक खंडवाल, अंजुला सिंह, सुनीता सिंह, वीणा चौधरी, बी.सी. केडिया, शुभम वाजपेयी, अमृता कुलताज, रविन्दर कौर, विश्वनाथ पात्रो, मंजु कालिंदी, आयुष्मान सिंह, सौरभ आनंद, मीनल शर्मा, राजेश सिंह, करन गोराई, ज्योति सिंह और संजय सेन मौजूद रहे।