कोल्हन विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस दिवस छात्रों के बीच आयोजित हुई
कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी स्नातकोत्तर विभागों को छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा "जनसंख्या: वरदान या अभिशाप!" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जमशेदपुर- कोल्हन विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस दिवस छात्रों के बीच आयोजित हुई
वाद विवाद प्रतियोगिता 2025 कोल्हन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी स्नातकोत्तर विभागों को छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा “जनसंख्या: वरदान या अभिशाप!” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में भूगोल विभाग के दोनों सत्र — सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 — के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
प्रतियोगिता में छात्रों ने जनसंख्या के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना था
प्रतियोगिता में तनुजा नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान सरिता लोहार को और तृतीय स्थान अनीता बोईपाई को प्राप्त हुआ विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया
इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष रश्मि कुमारी,डॉ सुनीता कुमारी और प्रो. कंचन कच्छप टीचिंग असिस्टेंट प्रतिमा कुमारी मालुवा और प्रिया गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समापन सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों के सहयोग से संपन्न हुआ उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर ए.के झा ने दिया