कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा प्रोन्नति के लिए जेपीएससी को भेजी गई 108 संचिकाएं
कुलपति का प्रभार संभालने के बाद कई लंबित मुद्दों को कुलपति डॉक्टर अंजिला गुप्ता चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल निष्पादन का निर्देश दिया उनमें से एक है वर्षों से लंबित प्रोन्नति का मामला। कुलपति के निर्देशानुसार सक्रिय हुई विश्वविद्यालय की टीम ने दिन-रात मेहनत कर प्रोन्नति के लिए प्राप्त 108 प्रस्तावों को सम्यक समीक्षा के बाद अपनी अनुशंसा के साथ जेपीएससी को भेज दिया है

कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा प्रोन्नति के लिए जेपीएससी को भेजी गई 108 संचिकाएं
सिंहभूम चाईबासा- कुलपति का प्रभार संभालने के बाद कई लंबित मुद्दों को कुलपति डॉक्टर अंजिला गुप्ता चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल निष्पादन का निर्देश दिया उनमें से एक है वर्षों से लंबित प्रोन्नति का मामला। कुलपति के निर्देशानुसार सक्रिय हुई विश्वविद्यालय की टीम ने दिन-रात मेहनत कर प्रोन्नति के लिए प्राप्त 108 प्रस्तावों को सम्यक समीक्षा के बाद अपनी अनुशंसा के साथ जेपीएससी को भेज दिया है। यह प्रस्ताव कल 19 विषयों से संदर्भित हैं। विशेष कर 2008 में नियुक्ति के पश्चात पहले प्रोन्नति के लिए प्रतीक्षारत शिक्षकों को इससे लाभ होगा। यह जानकारी देते हुए क्यू के प्रवक्ता डॉक्टर ए के झा ने बताया कि शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं से संबंधित मामले विश्वविद्यालय के प्राथमिकता में है और कुलपति खुद इस पर विशेष ध्यान दे रही हैं