कोल्हान मिथिला समाज के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन
कोल्हान मिथिला समाज के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन 6 जुलाई 2025 को रोड नं.-14, राम मंदिर सामुदायिक भवन आदित्यपुर-2 में सुबह 10 बजे से किया जाएगा

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- कोल्हान मिथिला समाज के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन 6 जुलाई 2025 को रोड नं.-14, राम मंदिर सामुदायिक भवन आदित्यपुर-2 में सुबह 10 बजे से किया जाएगा
आज मिथिला समाज के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पं. विपिन झा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पूर्वी सिंहभूम विधुत वरण महतो, पूर्व विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी , डॉ. अशोक कुमार झा, अविचल (प्राचार्य एल बी एस एम कालेज सह प्रवक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय) इत्यादि मौजूद रहेंगे। इस चिकित्सा शिविर में शहर के कुछ प्रतिष्ठित डाक्टरगण भाग लेंगे। जिसमें जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ साथ में प्रथम 25 मरीजों को मुफ्त चश्मा, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जाँच एवं मुफ्त दवाई वितरण इत्यादि शामिल है। इस चिकित्सा शिविर के संयोजक है अनिल झा (आदित्यपुर) एवं पंकज राय होंगे
संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर पं. विपिन झा, आकाश चंद्र मिश्र, पंकज राय, अनिल झा, रंजीत झा, शिव चंद्र झा, अमर झा, चंदन झा, गोपालजी चौधरी, संजीव झा, नवीन कुमर, देवेन्द्र झा, विवेकानंद झा (सोनारी), मिथिलेश झा, अमित चौधरी, शंकर नाथ झा, अनिल झा (गम्हारिया) इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे।उक्त जानकारी पं. विपिन झा (अध्यक्ष) शिव चंद्र झा (संयोजक) ने दी है