कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, योजनाओं के लक्षित क्रियान्वयन व समयबद्ध निष्पादन के दिए निर्देश
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए

कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, योजनाओं के लक्षित क्रियान्वयन व समयबद्ध निष्पादन के दिए निर्देश
सरायकेला खरसावां- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की योजनाएं समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनके प्रभावी कार्यान्वयन में कोई कोताही न बरती जाए
उपायुक्त ने आदिम जनजाति बिरसा आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लाभुकों से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लाभुकों से समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब नहीं हो यह सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त बैठक में आदिवासी सांस्कृतिक कला भवन, धूमकुडिया, जाहेर स्थल, मांझी परगना भवन तथा बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण योजना जैसी संरचनात्मक परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो योजनाएं पूर्णता के निकट हैं, उन्हें शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए ताकि उनका सार्वजनिक उपयोग प्रारंभ हो सके। साथ ही, उपायुक्त ने उन कार्य एजेंसियों के प्रति कठोर रुख अपनाने के निर्देश दिए जो बिना वैध कारण के कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रही हैं या कार्य की गुणवत्ता से समझौता कर रही हैं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोषी एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए रीना हसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।