Uncategorized
खरकाई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा नदी में भी जल स्तर बढ़ा

खरकाई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा नदी में भी जल स्तर बढ़ा
सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरकई नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है जबकि स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के निकट पहुंच गया है।
🔹खरकई नदी (आदित्यपुर पुल स्थल):
▪️खतरे का स्तर: 129.00 मीटर
▪️वर्तमान जल स्तर: 129.96 मीटर
🔹स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल स्थल):
▪️खतरे का स्तर: 121.50 मीटर
▪️वर्तमान जल स्तर: 120.64 मीटर
आमजन से अपील की जाती है कि वे निम्न इलाकों नदी किनारे बसे हुए क्षेत्रों, निम्न भूमि वाले मोहल्लों आदि में विशेष सतर्कता बरतें। आवश्यकता न होने पर जलभराव/नदी के आसपास जाने से बचें।
आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन अथवा आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।