केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ‘मदर्स डे’ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
केरला पब्लिक स्कूल कदमा में 12 जुलाई को भव्य रूप से मदर्स डे का आयोजन किया गया । इस दौरान केरला पब्लिक स्कूल समूह की अध्यक्षा मनोरमा नायर,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शर्मीला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर आहार विशेषज्ञ विभा रंजन एवं शिक्षकगण मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल रहे कार्यक्रम का उद्देश्य माँ का प्यार एक अनमोल रत्न है

केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ‘मदर्स डे’ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
जमशेदपुर – केरला पब्लिक स्कूल कदमा में 12 जुलाई को भव्य रूप से मदर्स डे का आयोजन किया गया । इस दौरान केरला पब्लिक स्कूल समूह की अध्यक्षा मनोरमा नायर,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शर्मीला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर आहार विशेषज्ञ विभा रंजन एवं शिक्षकगण मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल रहे
कार्यक्रम का उद्देश्य माँ का प्यार एक अनमोल रत्न है, जिसे संजोकर रखना चाहिए । साथ ही बच्चों में माँ के महत्व की पहचान, माँ के प्रति सम्मान और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूकता फैलाना भी है । उक्त कार्यक्रम केरला पब्लिक स्कूल के ‘स्वप्न सभागार ‘में प्री-प्राइमरी बच्चों द्वारा “मातृ- दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने माताओं को फूल एवं कार्ड देकर सम्मानित किया इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन हुआ जो अंधकार को मिटाकर प्रकाश, ज्ञान और प्रेम के आगमन का प्रतीक था; वैसे ही, जैसे माँ का अस्तित्व हमारे जीवन में है । कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर के संबोधन से हुआ । उन्होंने माताओं की अमूल्य भूमिका और उनके निःस्वार्थ प्रेम के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए । प्री- प्राइमरी के छात्रों द्वारा भावनात्मक गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया । माँ के प्रति प्रेम एवं आभार को गीत एवं नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया। यू० के० जी० ‘अ’ एवं ‘स’ के बच्चे डी गुनाक्षी एवं सक्षम कुमार रजक ने मातृ दिवस पर कहा कि माँ का स्थान दुनिया में सबसे ऊँचा होता है और उनका स्नेह त्याग और सहनशीलता उन्हें विशेष बनाती है । इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आहार विशेषज्ञ विभा रंजन का सत्र रहा जिसमें सकारात्मक पालन पोषण, पौष्टिक आहार और मातृत्व के प्रभाव की शक्ति पर विशेष ज़ोर दिया गया यह कार्यक्रम प्रेरणादायक एवं जानकारीपूर्ण रहा है प्री-प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों की माताओं ने आग जलाए बगैर पौष्टिक भोजन बनाने की गतिविधि में भाग लेकर – फलों का सलाद, वेज सैंडविच और अन्य पौष्टिक व्यंजन तैयार किए | इस गतिविधि का मुख्य उद्धेश्य स्वास्थ्यप्रद खानपान, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना है । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा” रैम्प वाक” । जिसमें माताएँ अपने बच्चों के साथ आकर्षक परिधानों में मंच पर आत्मविश्वास के साथ रैम्प वाक कीं। यह एक सौन्दर्यपूर्ण, गरिमायुक्त और वात्सल्य से भरपूर उत्सव था । माताओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल और गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसमें मेल-जोल और सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा का वातावरण बना रहा । अंत में पुरस्कार वितरण द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए । कार्यक्रम का समापन छात्रा दिव्या कुमारी के धन्मवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ । यह कार्यक्रम प्रेम और माँ-बच्चे के अद्वितीय रिश्ते का एक अदभुत उत्सव रहा है