जुगसलाई वाटर प्लांट का केबल तार जलने से जलापूर्ति बाधित मरम्मत का कार्य रात्रि 9 बजे पूर्ण हुआ सुबह में लोगों को पानी मिल पाएगा -सरदार शैलेंद्र सिंह
जुगसलाई वाटर प्लांट का केबल तार जलने से जुगसलाई के नागरिकों को पानी संकट उत्पन्न हो गया दिन के लगभग 11 बजे जुगसलाई के वरिष्ठ नागरिकों को यह जानकारी प्राप्त होने पर वे हड़बड़ा कर जुगसलाई वाटर प्लांट पहुंचे

जुगसलाई वाटर प्लांट का केबल तार जलने से जलापूर्ति बाधित मरम्मत का कार्य रात्रि 9 बजे पूर्ण हुआ सुबह में लोगों को पानी मिल पाएगा -सरदार शैलेंद्र सिंह
जमशेदपुर – जुगसलाई वाटर प्लांट का केबल तार जलने से जुगसलाई के नागरिकों को पानी संकट उत्पन्न हो गया दिन के लगभग 11 बजे जुगसलाई के वरिष्ठ नागरिकों को यह जानकारी प्राप्त होने पर वे हड़बड़ा कर जुगसलाई वाटर प्लांट पहुंचे जिसमें नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह विधायक प्रतिनिधि श्यामू मल्लिक इफ्तिखार आलम राजू मोहम्मद जमील मुन्ना सिंह एवं अन्य पहुंचे तथा वस्तु स्थिति जानकारी प्राप्त करने के बाद इसकी जानकारी विधायक मंगल कालिंदी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के अधीक्षन अभियंता सुमन कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को जानकारी दी गई और खुद वहीं पर जम कर बैठ गए तथा बार-बार इन अधिकारियों पर दबाव बनाने के बाद विभाग के अधिकारी बरसात में भीगते हुए जुगसलाई वाटर प्लांट पहुंचे और केबल तार लगाने सिटी ट्रांसफर लगाने एवं 200 किलोवाट के नए ट्रांसफार्मर तक केबल बिछाने का कार्य बरसात होने के बावजूद 4 बजे से युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है जो 9 बजे रात्रि को पूरा हुआ है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षा होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कार्य जारी रखा वाटर प्लांट पहुंचकर कार्य करने वाले अधिकारियों में पीएचईडी के किशन कुमार सिंकु आशुतोष संदीप शर्मा उर्फ पिंटू बिजली विभाग के एसडीओ एवं अन्य अधिकारी एवं एम आर टी विभाग के अधिकारी पहुंच कर यह सारा कार्य करवाया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने इन अधिकारियों का आभार जताते हुए बताया कि जुगसलाई के नागरिकों को सुबह में पानी मिल पाएगा