जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर शहर के सड़कों की खराब स्थिति की ओर जमशेदपुर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है
श्री शाह ने कहा कि जमशेदपुर में मॉनसून से पूर्व हुई भारी बारिश ने शहर की आधारभूत संरचना की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है

जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर शहर के सड़कों की खराब स्थिति की ओर जमशेदपुर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. श्री शाह ने कहा कि जमशेदपुर में मॉनसून से पूर्व हुई भारी बारिश ने शहर की आधारभूत संरचना की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है.
विभिन्न सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं. मानगो छोटा पुल पर, मानगो चौक, डिमना रोड, साकची पुराना कोर्ट रोड, मरीन ड्राइव मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे दिखाई देते है. कई स्थानों पर नालों पर स्लैब नहीं होने के कारण बारिश और जल जमाव के दौरान नालों और सड़कों के बीच अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता हैं. बारिश के दौरान इन सड़कों पर आवागमन करने से सड़क दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात करने को विवश है.
जद (यू) प्रवक्ता आकाश शाह ने पथ निर्माण विभाग, जेएनएसी, मानगो नगर निगम और टाटा स्टील यूआईएसएल से मांग की है की वे अपने कमांड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी जर्जर सड़कों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करवाने की दिशा में शीघ्र पहल सुनिश्चित करे.