जनता दल (यूनाइटेड) बिरसानगर थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र मे बढ़ते नशा खोरी, चोरी, छीनतई, लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं के विरोध में बिरसानगर थाना के प्रभारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कारवाई की मांग की
महिलाओं के साथ अभद्रता एवं छेड़खानी के मामले भी सामने आ रहे है. इस थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका परिणाम है की आज अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है

जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) बिरसानगर थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र मे बढ़ते नशा खोरी, चोरी, छीनतई, लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं के विरोध में बिरसानगर थाना के प्रभारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कारवाई की मांग की
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जद (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की क्षेत्र में नशाखोरी का कारोबार दिनोदिन फलता फूलता जा रहा है. युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रही है.साथ ही बिरसानगर क्षेत्र में चोरी, लूट, ग्रेहभेदन की घटनाएं भी निरंतर घटित हो रही ही है
महिलाओं के साथ अभद्रता एवं छेड़खानी के मामले भी सामने आ रहे है. इस थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका परिणाम है की आज अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है.
जद(यू) नेताओं ने कहा की यदि शीघ्र ही पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को विवश होंगे
इस मौके पर जद(यू) के प्रकश कोया, मंजू सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जीतेन्द्र कुमार, राहुल सिन्हा, सरस्वती खामरी, प्रदीप रॉय, शेखर राव, सूरज हेमब्रोम, राजन कुजूर, बसेट टुडू, भानु देवी उपस्थित थे.