जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस आईटीआई से सिद्धू कान्हु बस्ती तक 3000 फीट गार्ड वॉल का निर्माण कराया गया
गार्ड वॉल के निर्माण होने के उपरांत बस्तीवासी बारिश में राहत की सांस ले पा रहें हैं. सभी बस्तीवासियों ने एक स्वर में से विधायक सरयू राय की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए गार्डवाल के बगल में वृक्षारोपण भी किया गया

जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस आईटीआई से सिद्धू कान्हु बस्ती तक 3000 फीट गार्ड वॉल का निर्माण कराया गया है
बताते चलें की बर्मामाइंस क्षेत्र की सिद्धू कान्हु बस्ती श्री विनोबा आश्रम, दास बस्ती एवं इससे सटी अन्य कई बस्तियां हल्की बारिश में डूब जाया करती थी. कई वर्षों से ये बस्तियां बारिश का दंश झेल रही थी
गार्ड वॉल के निर्माण होने के उपरांत बस्तीवासी बारिश में राहत की सांस ले पा रहें हैं. सभी बस्तीवासियों ने एक स्वर में से विधायक सरयू राय की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए गार्डवाल के बगल में वृक्षारोपण भी किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जद (यू ) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव,बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के अध्यक्ष बबलू कुमार एवं बर्मामाइंस महासचिव दीपू तिवारी एवं सुमित कुमार शामिल थे.