Uncategorized

जमशेदपुर पूर्वी में जदयू को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में संपर्क समस्या और समाधान के फार्मूले को लागू करें-सरयू राय

हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में करें भ्रमण जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को और थानों में लेकर जाएं समस्याओं को बारीडीह कार्यालय में सोमवार से रविवार तक बैठेंगे जदयू पदाधिकारी सातों दिन पूर्वी विस के संयोजक सुधीर सिंह बारीडीह में बैठेंगे

जमशेदपुर पूर्वी में जदयू को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में संपर्क समस्या और समाधान के फार्मूले को लागू करें-सरयू राय

हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में करें भ्रमण
जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को और थानों में लेकर जाएं समस्याओं को बारीडीह कार्यालय में सोमवार से रविवार तक बैठेंगे जदयू पदाधिकारी
सातों दिन पूर्वी विस के संयोजक सुधीर सिंह बारीडीह में बैठेंगे

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर आवास पर सोमवार को जरूरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संपर्क, समस्या और समाधान के फार्मूले पर हरेक रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रातः भ्रमण करें। पहले समस्याओं का संकलन करें फिर जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को और संबंधित थानों में समस्याओं को लेकर जाएं और बेहद गंभीरता के साथ समाधान के लिए प्रयास करें
सरयू राय ने कहा कि इलाके में मच्छरों का प्रकोप, साफ-सफाई, बिजली की आंखमिचौली समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से गंभीरतापूर्वक बात कर उसके समाधान का प्रयास करें। अगर बार-बार के आग्रह के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन का विचार करें
उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण कार्यकर्ताओं के जनसंवाद से ही सफल हो सकेगा संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित करना जरूरी है। प्रत्येक दिन बारीडीह कार्यालय में पदाधिकारी बैठेंगे और समस्याओं के निवारण के लिए रुपरेखा तय करेंगे। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों को यह भी देखना चाहिए कि उनके 2019 से 2024 के कार्यकाल में बहुत सारे काम पास कराए गये थे। उन्हें चेक करें कि वह हो रहे हैं या नहीं। हो रहे हैं तो ठीक हैं लेकिन अगर नहीं हो रहे हैं तो पता करें कि क्यों नहीं हो रहे हैं। उसे नए सिरे से देखने की जरूरत है। उन्होंने अमित शर्मा से कहा कि असंगठित मजदूरों की समस्या पर विशेष फोकस करें। हम लोग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पुरजोर मेहनत करेंगे।
बैठक में यह तय हुआ कि बारीडीह स्थित कार्यालय में सोमवार को एम. चंद्रशेखर राव और दिनेश्वर कुमार, मंगलवार को हरेराम सिंह, बुधवार को प्रकाश कोया, गुरुवार को विजय सिंह और भरत पांडेय, शुक्रवार को दुर्गा राव और अमृता मिश्रा, शनिवार को अमृता मिश्रा और रविवार को सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनिवार्य रुप से बैठेंगे और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में गहन विमर्श करेंगे। पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक सुधीर सिंह प्रतिदिन बारीडीह कार्यालय में मौजूद रहेंगे और समस्याओं को एकत्रित कर समाधान की राह तलाशने में संबंधितों की मदद करेंगे।
बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, एम चंद्रशेखर राव, दिनेश्वर कुमार, प्रकाश कोया, अनिल प्रकाश, दिलीप कुमार प्रजापति, भारत पांडेय, अमृता मिश्रा, शंकर करमकार, अनिल पावा, विनोद कुमार राय, अर्जुन यादव, राजेश प्रसाद, अमित कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, राजेंद्र सिंह, मृत्युंजय शर्मा, शमशाद खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!