Uncategorized

जमशेदपुर में डूरंड कप ट्रॉफी का हुआ अनावरण राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल

एकस एल आर आई सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, जिला के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, निदेशक खेल विभाग, झारखंड, भारतीय सेना के पदाधिकारी, टाटा स्टील के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य रहे मौजूद

जमशेदपुर में डूरंड कप ट्रॉफी का हुआ अनावरण राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल



एकस एल आर आई सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, जिला के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, निदेशक खेल विभाग, झारखंड, भारतीय सेना के पदाधिकारी, टाटा स्टील के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य रहे मौजूद



जमशेदपुर- 134वें डूरंड कप 2025 के उपलक्ष्य में एकस एल आर आई सभागार जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल झारखंड सतोष गंगवार मुख्य अतिथि एवं मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रामदास सोरेन शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसे झारखंड सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है समारोह में जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, निदेशक खेल विभाग झारखंड शेखर जमुआर, भारतीय सेना के अधिकारी मोहित मल्होत्रा, परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे

राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार ने कहा कि प्रतिष्ठित एवं ऐतिहासिक डूरंड कप का आयोजन राज्य के लिए गौरव का क्षण है । ऐसे आयोजनों से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा । राज्य के युवा इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से काफी-कुछ सीखेंगे । युवा शक्ति के अनुशासन और ऊर्जा को नई दिशा मिलेगी । फुटबॉल सभी वर्गों के बीच काफी लोकप्रिय खेल है, खेल से हमें एकता, अनुशासन, टीम भावना सीखने को मिलती है। केन्द्र और राज्य सरकार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़कर उनकी प्रतिभा निखारने, खेल में नए अवसर प्रदान करने तथा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक 2036 की मेजबानी का भी दावा किया है । झारखंड के कई युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रतिभा के दम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है मजबूत होती खेल संस्कृति से पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होने ज्यादा से ज्यादा को युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का आवाहन किया राज्यपाल ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को प्रोत्साहित करता है।

मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है । राज्य में डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन गर्व की बात है । राज्य के कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पटल पर राज्य का नाम रौशन किया है टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं। राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन को लेकर लगातार कई फैसले ले रही है ताकि खिलाड़ियों और खेल का विकास हो

कार्यक्रम के दौरान देश की एकता को समर्पित विभिन्न भू-भागों के लोक नृत्य और गीत की प्रस्तुति से कलाकारों ने समां बांधा । झारखंड की समृद्ध संस्कृति एवं लोककला को छऊ एवं संथाली नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने प्रदर्शित किया । वहीं भारतीय सेना के जवानों ने पंजाब का लोकप्रिय भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को फुटबॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले डूरंड कप की मेज़बानी के लिए दूसरी बार जमशेदपुर को चुना गया है, जो पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक मुकाबले आयोजित होंगे जिसमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) एवं 1 लद्दाख FC की टीमें भाग लेंगी । 7 और 8 जुलाई को जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रॉफी टूर किया जा रहा है जिसे लेकर खेलप्रेमियों में काफी उत्साह है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!