जिला प्रशासन की पहल: मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित कर ली जा रही योजनाओं के आच्छादन की जानकारी, उनकी जरूरतों का किया जा रहा मूल्यांकन समाज के मुख्यधारा से जोड़ने, सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित करने एवं सेवाओं का लाभ दिलाने का होगा प्रयास

जिला प्रशासन की पहल: मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित कर ली जा रही योजनाओं के आच्छादन की जानकारी, उनकी जरूरतों का किया जा रहा मूल्यांकन समाज के मुख्यधारा से जोड़ने, सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित करने एवं सेवाओं का लाभ दिलाने का होगा प्रयास
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘मिशन उत्थान’ के तहत जिले में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह (PVTGs) की पहचान, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अबतक बोड़ाम, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंड में सर्वे कार्य किया गया है जिनमें 24 ग्राम पंचायत के 45 गांव के 827 PVTG परिवारों से सीधा संपर्क स्थापित किया गया है, कुल 5024 परिवारों के सर्वे का लक्ष्य रखा गया है
इस विशेष अभियान के तहत सर्वेक्षण टीमों द्वारा प्रत्येक PVTG परिवार से सीधे संपर्क स्थापित कर यह जानकारी ली जा रही है कि वे अब तक किन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं एवं उन्हें और किन योजनाओं की आवश्यकता है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास, आय-सृजन एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित आवश्यकताओं का भी मूल्यांकन किया जा रहा है
सर्वेक्षण के आधार पर एक समेकित डाटा तैयार कर योजनाबद्ध रूप से सभी जरूरतमंद परिवारों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल का उद्देश्य PVTG समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना, उनकी आजीविका को सशक्त करना और उनके जीवन स्तर में समग्र सुधार लाना है।
जिला प्रशासन इस अभियान को जनभागीदारी, अंतर-विभागीय समन्वय एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संचालित कर रहा है ताकि इस संवेदनशील समूह को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त हो सके।