Uncategorized

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक बीएलए नियुक्ति को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में Booth Level Agent (BLA) की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने बीएलए नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है। उन्होनें सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित प्रारूप में बीएलए की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं, ताकि निर्वाचक नामावली के संधारण एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक बीएलए नियुक्ति को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

जमशेदपुर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में Booth Level Agent (BLA) की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने बीएलए नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है।

उन्होनें सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित प्रारूप में बीएलए की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं, ताकि निर्वाचक नामावली के संधारण एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके

बैठक में बीएलए नियुक्ति की प्रक्रिया, उनकी भूमिका एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बीएलए की नियुक्ति चुनाव प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित होती है। सभी दलों को समयसीमा का पालन करते हुए आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करने की अपील की गई

बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एसओआर राहुल आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!