जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक
आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा की अध्यक्षता में जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में वर्ष 2025-26 में आत्मा के तहत की जाने वाली किसानोपयोगी गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना का अनुमोदन किया गया

जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक
जमशेदपुर- आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा की अध्यक्षता में जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में वर्ष 2025-26 में आत्मा के तहत की जाने वाली किसानोपयोगी गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, लेखापाल नीलम जोंको समेत 22 किसान मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से राज्य स्तर से स्वीकृत जिला प्रसार कार्य योजना के कुल 397.46700 लाख राशि का कार्य योजना के बारे में चर्चा की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरूआ ने कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आत्मा के तहत इस वर्ष स्वीकृत कार्य योजना प्राप्त हुआ है जिसके तहत राज्य के बाहर कृषकों को प्रशिक्षण । ईकाई, राज्य के अंदर प्रशिक्षण ईकाई, जिला के अंदर प्रशिक्षण ईकाई, राज्य के बाहर कृषकों का परिभ्रमण । ईकाई, राज्य के अंदर परिभ्रमण ईकाई, जिला के अंदर कृषकों का परिभ्रमण 6 ईकाई, कुल कृषि प्रत्यक्षण 22 ईकाई, बागवानी एवं अन्य उद्यानिक फसल पर 11 ईकाई, क्षमता विकास 2 ईकाई, कृषक गोष्ठी 11 ईकाई, कृषक पाठशाला 11 ईकाई में एवं 1 जिला स्तर पर किसान मेला का आयोजन करने का कार्ययोजना पर अनुमोदन सदस्यों से प्राप्त किया गया
इसके बाद जिला स्तर पर आत्मा प्रबंधन समिति में इस किसानोपयोगी कार्यों का अनुमोदन लिया जाएगा तदपश्चात जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित आत्मा शासकीय निकाय से स्वीकृति प्राप्त की जायेगी। इसके बाद कृषक गतिविधियों का संचालन जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर कार्यान्वयन किया जाएगा