झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव राँची आवास पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया
प्रखण्ड एवं सभी मण्डल स्तर पर संगठन सृजन के तहत संगठन निर्माण के कार्य जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड पर्यवेक्षक, प्रखण्ड अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष, प्रखंड संगठन प्रभारी के द्वारा कार्य सम्पन्न कर लिया गया है

राँची – झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव राँची आवास पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने अमित श्रीवास्तव के सक्रियता की सराहना की प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में चल रहे संगठन सृजन अभियान का जानकारी लिया। इस विषय पर जिला सचिव ने बताया कि सभी प्रखण्ड एवं सभी मण्डल स्तर पर संगठन सृजन के तहत संगठन निर्माण के कार्य जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड पर्यवेक्षक, प्रखण्ड अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष, प्रखंड संगठन प्रभारी के द्वारा कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। जिलाध्यक्ष लगातार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में बैठक एवं दौरा कर रहे हैं
जिला कांग्रेस कमिटी जनता के समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही है। बिजली की समस्या, पानी की समस्या, खराब जलमीनार की समस्या,बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजन की प्रगति, ओला उबर के वाहन मालिक एवं चालक की समस्या इंटरमीडिएट के छात्रों के नामांकन के विषय जमशेदपुर में भारी बरसात के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जलजमाव क्षेत्र में साफ-सफाई ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव दवा छिड़काव के विषय, वन भूमि पर बसे गरीब लोगों को नहीं उजाड़ने के विषय को लेकर लगातार आंदोलन किये जा रहे है। इससे आम जनता कांग्रेस पार्टी के प्रति रूझान बढा रही है। उक्त जानकारी अमित श्रीवास्तव
सचिव पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने दी है